पाक नेता शिबली फराज ने भरी संसद में भारत के कुशल और पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया की तारीफ की, Watch Video

भारत का डंका हर जगह बज रहा है। देश-विदेश में भारत की तारीफ हो रही है। और तो और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के नेता भी अब भारत की तारीफ करने से पीछे नहीं हट रहे। पाक नेता शिबली फराज ने भारत के कुशल और पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया की प्रशंसा की।  

Yatish Srivastava | Published : Jun 13, 2024 9:27 AM IST / Updated: Jun 13 2024, 03:22 PM IST

वर्ल्ड न्यूज। भारत और पाकिस्तान यूं तो चिर प्रतिद्वंद्वी हैं और एक-दूसरे के लिए आग ही उगलते हैं। दोनों तरह से एक-दूसरे पर कमेंट और पलटवार होते रहते हैं, लेकिन इसबार मामला कुछ उल्टा है। पाकिस्तान के विपक्षी दल के नेता ने भारत की तारीफ की है। जी हां, पाक नेता शिबली फराज ने भरी संसद में भारत के कुशल और पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया की तारीफ की है। पाक नेता के संसद में भारत की तारीफ किए जाने से पाकिस्तान में भी हलचल बढ़ गई है। 

जानें क्या कहा वीडियो में
पाकिस्तान की संसद में विपक्ष के नेता शिबली फराज सत्र के दौरान अपना भाषण दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने भारत को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि अभी भारत में चुनाव हुए हैं। लाखों लोगों ने मतदान किया। हजारों मतदान केंद्र थे। यहां तक ​​कि दूरदराज के इलाके में रहने वाले व्यक्ति के लिए भी एक मतदान केंद्र स्थापित किया गया था। चुनाव एक महीने तक चला। इसके बाद फराज ने संसदीय सत्र के दौरान कहा कि ईवीएम का उपयोग करते हुए चुनाव में धांधली होने की एक भी आवाज कहीं नहीं उठाई गई।

Latest Videos

पाकिस्तान में चुनाव से तुलना कर जताई निराशा
भारत के लोकसभा चुनावों के समापन के बाद जिसमें भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए विजयी हुई। वहीं पाकिस्तानी विपक्षी नेता शिबली फराज ने पाक की चुनावी प्रक्रियाओं में बार-बार होने वाले विवादों पर निराशा व्यक्त की। फराज ने चुनाव में परिणाम आने के बाद उम्मीदवारों के हार स्वीकार करने से इनकार करने की आलोचना की। उनका तर्क था कि इससे देश की राजनीतिक व्यवस्था कमजोर हो गई है।

 वीडियो

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच
इन 5 वजहों से हर कोई दशहरा-दिवाली पर खरीदता है सोना