Kuwait Fire Tragedy: मरने वाले 49 भारतीयों में से 14 केरल के, केंद्र का दो लाख अनुग्रह राशि का ऐलान

कुवैत आग त्रासदी में कुल 49 भारतीयों की मौत की खबर सामने आ चुकी है। मरने वालों में कम से कम 14 केरल राज्य से हैं। वहीं दूसरी ओर केंद्र ने त्रासदी पर दुख जताने के साथ पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है।

 

Yatish Srivastava | Published : Jun 13, 2024 5:23 AM IST / Updated: Jun 13 2024, 11:14 AM IST

वर्ल्ड न्यूज। कुवैत के दक्षिण मंगाफ शहर में आग लगने की घटना के चलते विदेश से लेकर भारत तक के कई परिवारों में मातम छा गया है। कुवैत में हुई आग त्रासदी के कारण अब तक 49 भारतीयों की मौत की खबर सामने आ चुकी है। वहीं मरने वालों में 49 भारतीयों में से सर्वाधिक 14 निवासी केरल के बताए जा रहे हैं। इस त्रासदी ने परिवार के परिवार ही तबाह कर दिए हैं। तमिलनाडु और यूपी के लोगों की भी जान गई। इस संबंध में भारत की केंद्र सरकार ने घटना को लेकर दुख जताया है। इसके साथ ही हादसे में मरने वाले पीड़ितों को दो-दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का भी ऐलान किया है।

कुवैत त्रासदी के शिकार वाले 14 केरल वासियों के नाम
 केरल के बिल्डिंग में लगी आग में मारे गए सर्वाधिक भारतीयों में 13 केरलवासी हैं। इनमें पंडालम से आकाश एस नायर (23), कोल्लम पूयप्पल्ली से उमरुद्दीन शमीर (33), कोट्टायम पंपडी से स्टेफिन अब्राहम साबू (29), कासरगोड से केआर रंजीत (34), कासरगोड से केलू पोनमलेरी (55) के साथ पीवी मुरलीधरन काल के गाल में समा गए। वहीं दूसरी ओर केरल के ही वजहमुट्टम, पथनमथिट्टा से, साजन जॉर्ज पुनालुर, कोल्लम से, लुकोस (48) कोल्लम से, साजू वर्गीस (56) कोन्नी से, तिरुवल्ला से थॉमस ओम्मन, विश्वास कृष्णन धर्माडोम, कन्नूर से, नूह कूटायी, तिरुर, मलप्पुरम से, एमपी बहुलायन से मलप्पुरम और चंगनास्सेरी, कोट्टायम से श्रीहरि प्रदीप भी कुवैत आग त्रासदी का शिकार हो गए।

Latest Videos

2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा
कुवैत आग त्रासदी पर पीएम मोदी ने सभी मृतक पीड़ित परिवार को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने के ऐलान किया है। कुवैत में पांच मंजिला इमारत में आग लगने से भयंकर तबाही मची जिसमें 49 भारतीयों की जान चली गई। धुएं से दम घुटने और झुलसने के कारण लोगों की जान चली गई है। 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो