Kuwait Fire Tragedy: मरने वाले 49 भारतीयों में से 14 केरल के, केंद्र का दो लाख अनुग्रह राशि का ऐलान

Published : Jun 13, 2024, 10:53 AM ISTUpdated : Jun 13, 2024, 11:14 AM IST
kuwait fire

सार

कुवैत आग त्रासदी में कुल 49 भारतीयों की मौत की खबर सामने आ चुकी है। मरने वालों में कम से कम 14 केरल राज्य से हैं। वहीं दूसरी ओर केंद्र ने त्रासदी पर दुख जताने के साथ पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है। 

वर्ल्ड न्यूज। कुवैत के दक्षिण मंगाफ शहर में आग लगने की घटना के चलते विदेश से लेकर भारत तक के कई परिवारों में मातम छा गया है। कुवैत में हुई आग त्रासदी के कारण अब तक 49 भारतीयों की मौत की खबर सामने आ चुकी है। वहीं मरने वालों में 49 भारतीयों में से सर्वाधिक 14 निवासी केरल के बताए जा रहे हैं। इस त्रासदी ने परिवार के परिवार ही तबाह कर दिए हैं। तमिलनाडु और यूपी के लोगों की भी जान गई। इस संबंध में भारत की केंद्र सरकार ने घटना को लेकर दुख जताया है। इसके साथ ही हादसे में मरने वाले पीड़ितों को दो-दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का भी ऐलान किया है।

कुवैत त्रासदी के शिकार वाले 14 केरल वासियों के नाम
 केरल के बिल्डिंग में लगी आग में मारे गए सर्वाधिक भारतीयों में 13 केरलवासी हैं। इनमें पंडालम से आकाश एस नायर (23), कोल्लम पूयप्पल्ली से उमरुद्दीन शमीर (33), कोट्टायम पंपडी से स्टेफिन अब्राहम साबू (29), कासरगोड से केआर रंजीत (34), कासरगोड से केलू पोनमलेरी (55) के साथ पीवी मुरलीधरन काल के गाल में समा गए। वहीं दूसरी ओर केरल के ही वजहमुट्टम, पथनमथिट्टा से, साजन जॉर्ज पुनालुर, कोल्लम से, लुकोस (48) कोल्लम से, साजू वर्गीस (56) कोन्नी से, तिरुवल्ला से थॉमस ओम्मन, विश्वास कृष्णन धर्माडोम, कन्नूर से, नूह कूटायी, तिरुर, मलप्पुरम से, एमपी बहुलायन से मलप्पुरम और चंगनास्सेरी, कोट्टायम से श्रीहरि प्रदीप भी कुवैत आग त्रासदी का शिकार हो गए।

2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा
कुवैत आग त्रासदी पर पीएम मोदी ने सभी मृतक पीड़ित परिवार को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने के ऐलान किया है। कुवैत में पांच मंजिला इमारत में आग लगने से भयंकर तबाही मची जिसमें 49 भारतीयों की जान चली गई। धुएं से दम घुटने और झुलसने के कारण लोगों की जान चली गई है। 

 

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच
भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?