
वर्ल्ड न्यूज। पीएम नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए गुरुवार देर रात करीब 2.30 बजे इटली पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी दो दिन इटली में आयोजित सम्मेलन में भाग लेने के दौरान अन्य देशों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। पीएम मोदी गुरुवार शाम को इटली के लिए रवाना हुए थे।
पीएम मोदी आज मेलोनी, जेलंस्की, बाइडेन से करेंगे मुलाकात
पीएम नरेंद्र मोदी शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली पहुंच गए हैं। यहां वह इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात कर द्विपक्षीय वार्ता कर सकेंगे। इसके साथ ही शिखर सम्मेलन में वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाकात कर सकते हैं। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लॉदिमिर जेलेंस्की से भी मुलाकात कर सकते हैं।
पढ़ें G7 summit Italy: पीएम नरेंद्र मोदी हुए जी 7 में भाग लेने के लिए इटली रवाना
जी 7 में आउटरीच सेशन में भाग लेंगे मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी यहां आज शिखर सम्मेलन में जी 7 में आउटरीच सेशन में हिस्सा लेंगे। इस सत्र के दौरान मोदी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्य सागर और क्लाइमेट जैसे प्रमुख मुद्दों पर फोकस करेगा। इन मुद्दों पर भारत अन्य साथी देशों के साथ चर्चा करने के साथ कोई विशेष कदम उठाने की बात कर सकता है।
पीएम मोदी ने शेयर की फोटो
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर इटली पहुंचने पर खुद ही फोटो अपलोड की। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली आया हूं। दुनिया के तमाम नेताओं के साथ विकासशील मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा। भविष्य के लिए वैश्विक चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला जाएगा।
पीएम मोदी ने यात्रा से पहले ये कहा था
पीएम मोदी ने यात्रा से पहले कहा था कि मुझे खुशी है कि लगातार तीसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने के बाद पहली यात्रा जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए इटली की है। आउटरीच सत्र में चर्चा के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, उर्जा, अफ्रीका और भूमध्य सागर पर विशेष फोकस होगा।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।