जो बाईडेन का इजरायल और हमास युद्ध विराम के लिए थ्री फेज प्रपोजल, गाजा से इजरायली सेना भी होगी वापस

Published : Jun 01, 2024, 08:47 AM IST
Joe biden US

सार

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल हमास युद्ध के स्थायी युद्ध विराम को लेकर थ्री फेज प्रपोजल तैयार किया है। इसमें युद्ध बंद होने के साथ गाजा के आबादी क्षेत्र से इजरायली सेना को भी वापस बुला लिया जाएगा। 

वर्ल्ड न्यूज। इजरायल और हमास में लगातार बढ़ते संघर्ष को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन का थ्री फेज प्रपोजल युद्ध विराम को लेकर कारगर कदम हो सकता है। बाईडेन ने कहा है कि इजरायल हमास को लेकर इस प्रपोजल में युद्ध बंद होने के साथ गाजा के रिहायशी क्षेत्र से इजरायली सेना को भी वापस बुला लिया जाएगा। यहा स्थायी युद्ध विराम प्रपोजल फिलहाल पेश किया गया है।

बाइडेन ने कहा है हमारी टीम की ओर से इजरायल, कतर, मिस्र और अन्य मध्य पूर्वी देशों के नेताओं के साथ कई राउंड की मीटिंग और बातचीत के बाद इजरायल ने नया प्रस्ताव पेश किया है। इससे स्थायी युद्ध विराम के साथ सभी बंधकों की रिहाई का रास्ता भी है।

तीन फेज में प्रस्ताव, पहले फेज में ये शर्तें
हमास के लिए तीन चरणों में ये प्रस्ताव भेजा गया है। पहले चरण में छह सप्ताह तक युद्ध विराम रहेगा। इस दौरान दोनों तरफ से सीज फायर के नियम का पालन किया जाएगा। इस दौरान पूरी तरीके से युद्ध विराम रहेगा। गाजा के सभी आबादी वाले क्षेत्र से इजरायली सेना को हटा लिया जाएगा। सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले में महिलाओं, बुजुर्गों और घायलों समेत कई बंधकों को रिहाई शामिल है।

पढ़ें इजरायल ने राफा शहर में किए ताबड़तोड़ मिसाइल हमले, 35 से अधिक लोग मारे गए

दूसरे चरण में इजरायली सैनिकों की रिहाई
दूसरे चरण में हमास के सामने ये प्रस्ताव है कि इजरायली पुरुष सैनिकों को रिहा किया जाएगा। इसके साथ ही 19 साल से कम आयु के लोगों, बीमार, बुजुर्ग और घायलों को भी रिहा किए जाने की बात कही गई है। पहले चरण के सफल होने पर ही दूसरा चरण शुरू हो सकेगा। यदि दूसरे चरण में समय लगता है तो युद्ध विराम की समय सीमा बढ़ जाएगी।

तीसरे चरण में गाजा में रीकंस्ट्रक्शन
उन्होंने कहा कि तीसरे चरण में गाजा के लिए एक प्रमुख रीकंस्ट्रक्शन योजना शुरू की जाएगी। इसमें मारे गए बंधकों के अंतिम अवशेष उनके परिवारों को लौटा दिए जाएंगे।

बाइडेन ने कहा कि ये प्रस्ताव इजराइयल और हमास दोनों के लिए बेहतर है। युद्ध विराम के नियमों का पालन करना ही जंग को रोकने का स्थायी उपाय है। ये प्रस्ताव काफी सोच समझकर तैयार किया गया है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह