जो बाईडेन का इजरायल और हमास युद्ध विराम के लिए थ्री फेज प्रपोजल, गाजा से इजरायली सेना भी होगी वापस

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल हमास युद्ध के स्थायी युद्ध विराम को लेकर थ्री फेज प्रपोजल तैयार किया है। इसमें युद्ध बंद होने के साथ गाजा के आबादी क्षेत्र से इजरायली सेना को भी वापस बुला लिया जाएगा। 

Yatish Srivastava | Published : Jun 1, 2024 3:17 AM IST

वर्ल्ड न्यूज। इजरायल और हमास में लगातार बढ़ते संघर्ष को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन का थ्री फेज प्रपोजल युद्ध विराम को लेकर कारगर कदम हो सकता है। बाईडेन ने कहा है कि इजरायल हमास को लेकर इस प्रपोजल में युद्ध बंद होने के साथ गाजा के रिहायशी क्षेत्र से इजरायली सेना को भी वापस बुला लिया जाएगा। यहा स्थायी युद्ध विराम प्रपोजल फिलहाल पेश किया गया है।

बाइडेन ने कहा है हमारी टीम की ओर से इजरायल, कतर, मिस्र और अन्य मध्य पूर्वी देशों के नेताओं के साथ कई राउंड की मीटिंग और बातचीत के बाद इजरायल ने नया प्रस्ताव पेश किया है। इससे स्थायी युद्ध विराम के साथ सभी बंधकों की रिहाई का रास्ता भी है।

Latest Videos

तीन फेज में प्रस्ताव, पहले फेज में ये शर्तें
हमास के लिए तीन चरणों में ये प्रस्ताव भेजा गया है। पहले चरण में छह सप्ताह तक युद्ध विराम रहेगा। इस दौरान दोनों तरफ से सीज फायर के नियम का पालन किया जाएगा। इस दौरान पूरी तरीके से युद्ध विराम रहेगा। गाजा के सभी आबादी वाले क्षेत्र से इजरायली सेना को हटा लिया जाएगा। सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले में महिलाओं, बुजुर्गों और घायलों समेत कई बंधकों को रिहाई शामिल है।

पढ़ें इजरायल ने राफा शहर में किए ताबड़तोड़ मिसाइल हमले, 35 से अधिक लोग मारे गए

दूसरे चरण में इजरायली सैनिकों की रिहाई
दूसरे चरण में हमास के सामने ये प्रस्ताव है कि इजरायली पुरुष सैनिकों को रिहा किया जाएगा। इसके साथ ही 19 साल से कम आयु के लोगों, बीमार, बुजुर्ग और घायलों को भी रिहा किए जाने की बात कही गई है। पहले चरण के सफल होने पर ही दूसरा चरण शुरू हो सकेगा। यदि दूसरे चरण में समय लगता है तो युद्ध विराम की समय सीमा बढ़ जाएगी।

तीसरे चरण में गाजा में रीकंस्ट्रक्शन
उन्होंने कहा कि तीसरे चरण में गाजा के लिए एक प्रमुख रीकंस्ट्रक्शन योजना शुरू की जाएगी। इसमें मारे गए बंधकों के अंतिम अवशेष उनके परिवारों को लौटा दिए जाएंगे।

बाइडेन ने कहा कि ये प्रस्ताव इजराइयल और हमास दोनों के लिए बेहतर है। युद्ध विराम के नियमों का पालन करना ही जंग को रोकने का स्थायी उपाय है। ये प्रस्ताव काफी सोच समझकर तैयार किया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्मदिन पर मां को याद कर भावुक हुए PM Modi, बताया- आदिवासी मां ऐसे पूरी की कमी
राहुल गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे कई दिग्गज, कांग्रेस ने बढ़ा दी मुश्किलें । Rahul Gandhi । Congress
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
देश के 28 मुख्यमंत्रियों की सैलरीः दिल्ली की CM आतिशी को मिलेगी तगड़ी तनख्वाह
न हथियार न मिसाइल, कैसे एक झटके में पेजर ने हिज्बुल्ला को बनाया निशाना । Lebanon Pager Blast News