पूर्व पाक पीएम नवाज शरीफ का कबूलनामा, भारत के साथ 25 साल पहले लाहौर समझौता टूटने की वजह पाकिस्तान सरकार ही थी

भारत में लोकसभा चुनाव के बीच पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ का कबूलनामा सामने आया है। नवाज शरीफ ने कहा है कि भारत और लाहौर समझौता टूटने की वजह पाकिस्तानी सरकार ही थी। 

Yatish Srivastava | Published : May 30, 2024 6:37 AM IST

 वर्ल्ड न्यूज। पाकिस्तान और भारत के बीच संबंधों में खटास आज की नहीं बरसों पुरानी है। दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं। हालांकि लोकसभा चुनाव के बीच इस बार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने भारत और लाहौर समझौते के टूटने को लेकर अपनी ही सरकार पर आरोप मढ़ा है। पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने कहा है कि 25 साल पहले भारत और लाहौर के बीच जो समझौता हुआ था उसके टूटने की वजह पाकिस्तान सरकार ही थी। 

कारगिल वॉर पाकिस्तान की गलती का नतीजा
पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज ने कहा कि 1999 में पाक ने लाहौर समझौते का उल्लंघन किया था। पाक के तत्कालील पीएम जनरल परवेज मुशर्रफ ने कारगिल में अपनी सेना भेजी थी। इसके बाद जंग छिड़ गई थी। कारगिल वॉर पाक की गलती के कारण हुई। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बड़े स्तर पर जंग छिड़ गई थी। 

पढ़ें केजरीवाल का पूर्व पाक मंत्री को जवाब, अपना चुनाव हम निपटा लेंगे, आप अपने देश के बारे सोचें, वहां हालात बहुत खराब हैं

पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी ने किया था सहयोग
पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी ने भारत और लाहौर समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। भारत ने इस समझौते के जरिए संबंधों में सुधार की पहल की थी लेकिन मुशर्ऱफ ने कारगिल में सेना भेजकर इसे खत्म कर दिया था। नवाज ने कहा कि कारगिल वॉर हमारी गलती थी।

लाहौर समझौता क्या था
भारत और लाहौर समझौता दो ऐसे देशों के बीच समझौता था जिसके बाद वे एक-दूसरे के प्रति सैन्य गतिविधि को अंजाम नहीं देते हैं। लेकिन नवाज शरीफ ने बताया कि पाक ने नियमों का उल्लंघन कर कारगिल में घुसपैठ की जिसके बाद जंग छिड़ गई थी। पाकिस्तान के आर्मी चीफ परवेज मुशर्रफ ने 199 में लाहौर समझौते का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के कारगिल में घुसपैठ का आदेश दे दिया था जिसके बाद जंग शुरू हो गई थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

हाथरस हादसे में हुई गिरफ्तारी पर क्यों भड़के Akhilesh Yadav, उठा डाले कई सवाल
NEET Counselling Postponed : स्थगित हुई नीट यूजी काउंसिंग 2024, जानिए कब तक आएगी नई डेट
PM Modi LIVE: विश्व टी-20 चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत
Modi के गढ़ में गरजे Rahul Gandhi, कहा- BJP में कोई नरेंद्र मोदी को नहीं चाहता
अनंत-राधिका संगीत सेरेमनी: Salman-Dhoni से लेकर नेहा शर्मा तक, लगा VIPs का तांता