कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो बोले- भारत बढ़ते महत्व वाला देश, नहीं कर रहे भड़काने की कोशिश

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने कहा है कि भारत बढ़ते महत्व वाला देश है। उनकी सरकार भारत को भड़काने की कोशिश नहीं कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने अपने पुराने आरोपों को भी दोहराया है।

वर्ल्ड डेस्क। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने गुरुवार को कहा है कि उनकी सरकार नई दिल्ली को उकसाने या समस्या पैदा करने की कोशिश नहीं कर रही है। भारत बढ़ते महत्व वाला देश है। ट्रूडो ने सोमवार को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंटों के हाथ होने का संभावित लिंक होने का आरोप लगाया था। इसके बाद से दोनों देशों के रिश्ते बेहद खराब हो गए हैं।

पश्चिम के साथ भारत के संबंधों और निज्जर हत्याकांड पर कनाडा के सहयोगियों की चुप्पी संबंधी सवाल पर ट्रूडो ने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत एक बढ़ता हुआ महत्व वाला देश है। ऐसा देश है जिसके साथ हमें उस क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में काम करना जारी रखना होगा। हम उकसाने या समस्याएं पैदा करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। लेकिन हम कानून के शासन के महत्व के बारे में स्पष्ट हैं। हम कनाडाई लोगों की रक्षा करने और हमारे मूल्यों के लिए खड़े होने के महत्व के बारे में स्पष्ट हैं।"

Latest Videos

जांच में सहयोग करे भारत

ट्रूडो ने कहा कि भारत जांच में हमारे साथ सहयोग करे। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले जी20 शिखर सम्मेलन से इतर उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ "सीधी और स्पष्ट" बातचीत हुई थी। इस दौरान उन्होंने अपनी चिंताओं को साझा किया था। ट्रूडो ने कहा, "हम कानून के शासन वाले देश हैं। हम कनाडाई लोगों को सुरक्षित रखने और हमारे मूल्यों और अंतरराष्ट्रीय रूल बेस्ड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए काम करते रहेंगे।"

यह भी पढ़ें- राजनयिक संकट: भारत सरकार ने लिया बड़ा फैसला, कनाडा के नागरिकों की भारत में एंट्री बंद

जून में हुई थी निज्जर की हत्या

गौरतलब है कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या जून में हुई थी। निज्जर वांटेड आतंकी था। भारत ने 2020 में उसे आतंकी घोषित किया था। ट्रूडो द्वारा निज्जर की हत्या में भारत के हाथ होने के आरोप लगाए जाने के बाद से दोनों देशों के रिश्ते बेहद खराब हो गए हैं। भारत ने सभी आरोपों को खारिज किया है। इसके साथ ही कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकियों को सौंपने की मांग की है। कनाडा सरकार ने एक भारतीय राजनयिक को देश से निकाला तो जवाब में भारत ने भी कनाडा के एक राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश दे दिया। भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें- भारत-कनाडा के तल्ख राजनयिक संबंधों के बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची का हेट क्राइम पर कड़ा संदेश

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह