पन्नुन की हत्या की साजिश के अमेरिकी आरोप के बाद बदला भारत का रवैया, वे ऐसे नहीं बना सकते रास्ता: जस्टिन ट्रूडो

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नून (Gurpatwant Singh Pannun) की हत्या की साजिश को लेकर अमेरिका के आरोप पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इससे भारत के रवैये में बदलाव आया है।

 

Vivek Kumar | Published : Dec 21, 2023 1:39 AM IST

ओटावा। अमेरिका ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नून (Gurpatwant Singh Pannun) की हत्या की साजिश को लेकर भारत पर आरोप लगाए हैं। इस मामले में भारत ने कहा है कि सबूत दिए जाने पर हम गौर करेंगे। पन्नून मामले में भारत के रुख को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अमेरिकी आरोप के बाद भारत का रवैया बदला है। उन्हें यह समझना होगा कि वे ऐसे अपने लिए रास्ता नहीं बना सकते।

कनाडाई न्यूज चैनल CBC के अनुसार जस्टिन ट्रूडो ने बुधवार को कहा कि उन्हें लगता है कि भारत-कनाडा संबंधों में "एक महत्वपूर्ण बदलाव" आया है। अमेरिका ने नई दिल्ली को खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नुन को मारने की कथित साजिश में एक भारतीय नागरिक की संलिप्तता के बारे में चेतावनी दी थी। भारत को अब एहसास हो सकता है कि "वे इस तरह अपने लिए रास्ता नहीं बना सकते।"

Latest Videos

ट्रूडो ने कहा, "मुझे लगता है कि एक समझ की शुरुआत हुई है। वे इसके माध्यम से अपना रास्ता अव्यवस्थित नहीं कर सकते। इस तरह से सहयोग करने के लिए खुलापन आया है। शायद वे पहले कम खुले थे। ऐसी समझ है कि शायद कनाडा के खिलाफ सिर्फ हमले करने से यह समस्या दूर नहीं होने वाली है।"

भारत के साथ लड़ाई नहीं चाहता कनाडा

ट्रूडो ने कहा, "कनाडा अभी इस पर भारत के साथ लड़ाई में शामिल नहीं होना चाहता है। हम लोगों की सुरक्षा और कानून के शासन के लिए खड़े होने के महत्व पर जोर देते हैं। हम ट्रेड डील पर काम करना चाहते हैं। हम इंडो-पैसिफिक रणनीति को आगे बढ़ना चाहते हैं। लेकिन कनाडा के लिए लोगों के अधिकारों, सुरक्षा और कानून के शासन के लिए खड़ा होना बुनियादी बात है। हम यही करने जा रहे हैं।"

अमेरिका ने लगाया है पन्नून की हत्या की साजिश रचने का आरोप

29 नवंबर को अमेरिकी न्याय विभाग ने 52 साल के भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर अमेरिकी नागरिक गुरपतवंत सिंह पन्नून की हत्या की साजिश रचने में शामिल होने के आरोप लगाए थे। इसपर भारत ने कहा था कि ऐसा कोई भी काम "सरकारी नीति के विपरीत" है। भारत ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की घोषणा की है।

ट्रूडो ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर लगाए थे आरोप

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया राज्य में 18 जून को गोली मारकर की गई थी। सितंबर में ट्रूडो ने इस हत्याकांड में भारत के एजेंट के शामिल होने के आरोप लगाए थे। भारत ने ट्रूडो के आरोपों "बेतुका" और "प्रेरित" बताकर खारिज कर दिया था। इसके बाद दोनों देशों के रिश्ते खराब हो गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath