पन्नुन की हत्या की साजिश के अमेरिकी आरोप के बाद बदला भारत का रवैया, वे ऐसे नहीं बना सकते रास्ता: जस्टिन ट्रूडो

Published : Dec 21, 2023, 07:09 AM IST
Justin Trudeau

सार

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नून (Gurpatwant Singh Pannun) की हत्या की साजिश को लेकर अमेरिका के आरोप पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इससे भारत के रवैये में बदलाव आया है। 

ओटावा। अमेरिका ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नून (Gurpatwant Singh Pannun) की हत्या की साजिश को लेकर भारत पर आरोप लगाए हैं। इस मामले में भारत ने कहा है कि सबूत दिए जाने पर हम गौर करेंगे। पन्नून मामले में भारत के रुख को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अमेरिकी आरोप के बाद भारत का रवैया बदला है। उन्हें यह समझना होगा कि वे ऐसे अपने लिए रास्ता नहीं बना सकते।

कनाडाई न्यूज चैनल CBC के अनुसार जस्टिन ट्रूडो ने बुधवार को कहा कि उन्हें लगता है कि भारत-कनाडा संबंधों में "एक महत्वपूर्ण बदलाव" आया है। अमेरिका ने नई दिल्ली को खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नुन को मारने की कथित साजिश में एक भारतीय नागरिक की संलिप्तता के बारे में चेतावनी दी थी। भारत को अब एहसास हो सकता है कि "वे इस तरह अपने लिए रास्ता नहीं बना सकते।"

ट्रूडो ने कहा, "मुझे लगता है कि एक समझ की शुरुआत हुई है। वे इसके माध्यम से अपना रास्ता अव्यवस्थित नहीं कर सकते। इस तरह से सहयोग करने के लिए खुलापन आया है। शायद वे पहले कम खुले थे। ऐसी समझ है कि शायद कनाडा के खिलाफ सिर्फ हमले करने से यह समस्या दूर नहीं होने वाली है।"

भारत के साथ लड़ाई नहीं चाहता कनाडा

ट्रूडो ने कहा, "कनाडा अभी इस पर भारत के साथ लड़ाई में शामिल नहीं होना चाहता है। हम लोगों की सुरक्षा और कानून के शासन के लिए खड़े होने के महत्व पर जोर देते हैं। हम ट्रेड डील पर काम करना चाहते हैं। हम इंडो-पैसिफिक रणनीति को आगे बढ़ना चाहते हैं। लेकिन कनाडा के लिए लोगों के अधिकारों, सुरक्षा और कानून के शासन के लिए खड़ा होना बुनियादी बात है। हम यही करने जा रहे हैं।"

अमेरिका ने लगाया है पन्नून की हत्या की साजिश रचने का आरोप

29 नवंबर को अमेरिकी न्याय विभाग ने 52 साल के भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर अमेरिकी नागरिक गुरपतवंत सिंह पन्नून की हत्या की साजिश रचने में शामिल होने के आरोप लगाए थे। इसपर भारत ने कहा था कि ऐसा कोई भी काम "सरकारी नीति के विपरीत" है। भारत ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की घोषणा की है।

ट्रूडो ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर लगाए थे आरोप

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया राज्य में 18 जून को गोली मारकर की गई थी। सितंबर में ट्रूडो ने इस हत्याकांड में भारत के एजेंट के शामिल होने के आरोप लगाए थे। भारत ने ट्रूडो के आरोपों "बेतुका" और "प्रेरित" बताकर खारिज कर दिया था। इसके बाद दोनों देशों के रिश्ते खराब हो गए।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?