यूके ने हार्मोन्स फ्री पुरुष बर्थ कंट्रोल मेडिसिन का परीक्षण शुरू किया, पहले फेज में 16 पुरुष शामिल

यूके ने हार्मोन मुक्त पुरुष जन्म नियंत्रण गोली का परीक्षण शुरू किया है। पहले परीक्षण में 16 पुरुषों ने हिस्सा लिया है। इस गोली को खाने से पुरुष  भी अनवांटेड प्रेगनेंसी रोकने में सहायक हो सकता है।

यूके में शोधकर्ताओं ने पहली गैर-हार्मोनल पुरुष जन्म नियंत्रण दवा का टेस्ट शुरू किया है। इस टेस्ट प्रोसेस के बीच गर्भनिरोधक को बिना किसी भेदभाव के शेयर किया जा सकेगा। नॉटिंघम की एक दवा बनाने वाली कंपनी, कोटिएंट साइंसेज ने इस सप्ताह YCT-529 के नाम से जानी जाने वाली पुरुष जन्म नियंत्रण गोली के पहले फेज में टेस्टिंग की। इस टेस्टिंग में 16 ब्रिटिश पुरुष शामिल हैं।

महिलाओं के लिए आने वाली गोली के विपरीत YCT-529 हार्मोन-मुक्त है और विटामिन ए तक पहुंचने के रास्ते को रोक कर शुक्राणु बनाने से रोकता है। 90 साल से अधिक पुराने अध्ययन से पता चलता है कि चूहों और बंदरों में विटामिन ए की कमी हो जाए तो उनमें बांझपन की समस्या होती है।

Latest Videos

अनवांटेड प्रेगनेंसी रोकने में पुरुषों की भी मदद करेगी ये गोली
वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि पुरुषों में गैर हार्मोनल बर्थ कंट्रोल करने के लिए टेस्ट की गई नई गोली अनवांटेड प्रेगनेंसी को रोकने के लिए पुरुषों को भी अधिक ताकत देगी। ऐसा इसलिए क्योंकि हमेशा से ही प्रेगनेंसी रोकने की जिम्मेदारी महिलाओं पर आती रही है। वर्तमान में अनवांटेड प्रेगनेंसी रोकने के लिए पुरुषों के विकल्प निकासी, कंडोम और पुरुष नसबंदी तक ही सीमित हैं, जबकि महिलाएं गोली, कॉइल, गर्भनिरोधक इंजेक्शन को चुन सकती हैं। प्री-क्लिनिकल अध्ययनों में पाया गया है कि YCT-529 99% कारगर है जिसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है।

YCT-529 शुक्राणु बनने से रोकने के लिए एक प्रोटीन को रोकता है, न कि हार्मोन को। यह पुरुषों के लिए ज्यादा बेहतर और आसान होगा जिनमें से अधिकांश ऐसे पुरुष सीमित गर्भनिरोधक विकल्पों के बावजूद प्रेगनेंसी की रोकथाम के लिए बराबर की जिम्मेदारी समझते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025