डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर संकट, कोलोराडो सुप्रीम कोर्ट ने घोषित किया अयोग्य, इस मामले में मिली सजा

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर संकट पैदा हो गया है। कोलोराडो सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें छह जनवरी 2021 को हुए दंगों के मामले में राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य घोषित किया है।

 

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के आगामी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर संकट आ गया है। कोलोराडो सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है। ट्रम्प को यह सजा छह जनवरी 2021 के हुए दंगे के मामले में मिली है।

जनवरी 2021 को ट्रम्प के समर्थकों ने अमेरिकी की राजधानी वाशिंगटन डीसी पर हमला किया था। इस मामले में भूमिका के चलते कोलोराडो सुप्रीम कोर्ट ने ट्रम्प के खिलाफ फैसला सुनाया है। ट्रम्प इस फैसले को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं। अमेरिका के इतिहास में यह पहली बार है जब राष्ट्रपति चुनाव के किसी उम्मीदवार को कोर्ट ने राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य घोषित किया है।

Latest Videos

कोलोराडो सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला 4-3 के बहुमत से सुनाया। ट्रम्प ने कहा है कि वह कोलोराडो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे। कोर्ट से उन्हें अपील के लिए 4 जनवरी 2024 तक का समय मिला है। इसके बाद कोलोराडो सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू होगा।

2020 के चुनाव में ट्रम्प की हार के बाद हुए थे दंगे

6 जनवरी 2021 को अमेरिकी की राजधानी में दंगे हुए थे। 2020 के चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की हार हुई थी, लेकिन वे इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं थे। ट्रम्प के हजारों समर्थक सड़क पर उतर आए थे और जो बाइडेन की जीत के प्रमाणीकरण को विफल करने के लिए कांग्रेस पर हमला किया था। इसके चलते ट्रम्प पर 2020 के चुनाव में अपनी हार को पलटने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। उनपर अमेरिका को धोखा देने की साजिश, गवाह के साथ छेड़छाड़ और नागरिकों के अधिकारों के खिलाफ साजिश समेत चार मामलों का आरोप है।

यह भी पढ़ें- लाल सागर में हौथी विद्रोहियों के हमले रोकने को अमेरिका ने बनाया टास्क फोर्स, 10 देश मिलकर करेंगे काम

वाशिंगटन में सिटीजन्स फॉर रिस्पॉन्सिबिलिटी एंड एथिक्स समूह द्वारा सहायता प्राप्त कोलोराडो मतदाताओं के एक समूह ने ट्रम्प के खिलाफ कोर्ट में याचिका लगाई थी। इसमें कहा गया था कि ट्रम्प ने राष्ट्रपति सत्ता के हस्तांतरण में बाधा डालने की कोशिश की। उन्हें उनके असफल प्रयास में अपने समर्थकों को कैपिटल पर हमला करने के लिए उकसाने के लिए अयोग्य ठहराया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले की कार से टकराई तेज रफ्तार गाड़ी, बाइडेन सुरक्षित

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड