ग्रैंड पेरेंट्स डे पर कमला हैरिस को आई भारत में परिवार के साथ बिताए दिनों की याद, कही ये बात

अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने रविवार को ग्रैंड पेरेंट्स डे के मौक पर भारत में अपने परिवार के साथ बिताए दिनों की याद किया। उन्होंने बताया, मेरे नाना नानी अभूतपूर्व थे। मेरे नाना भारत की स्वतंत्रता के रक्षक थे। 

वॉशिंगटन. अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने रविवार को ग्रैंड पेरेंट्स डे के मौक पर भारत में अपने परिवार के साथ बिताए दिनों की याद किया। उन्होंने बताया, मेरे नाना नानी अभूतपूर्व थे। मेरे नाना भारत की स्वतंत्रता के रक्षक थे। 

कमला हैरिस ने ट्वीट किया, ''मेरे नाना-नानी अभूतपूर्व थे। मेरे नाना भारत की स्वतंत्रता के रक्षक थे। वहीं, मेरी नानी पूरे देश में यात्रा कर महिलाओं से जन्म नियंत्रण के बारे में जानकारी देती थीं। हमारे भविष्य को बेहतर बनाने का उनका जुनून और प्रतिबद्धता ने मुझे आज यहां तक पहुंचाया।'' 
 

Latest Videos


लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों के महत्व के बारे में बताते थे नाना
इससे पहले 27 अगस्त को कमला हैरिस ने कुछ पुरानी बातों को शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि उनके नाना पी वी गोपालन भारत में उन्हें मॉरनिंग वॉक पर ले जाते थे। यहां वे उन्हें लोकतंत्र और मानव अधिकारों की रक्षा के महत्व के बारे में जानकारी देते थे। यह आज भी मेरे लिए अहमियत रखती है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक हुई जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या कुछ आया सामने?
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand