Adipurush Controversy: फिल्म आदिपुरुष के चलते काठमांडू में हिंदी फिल्मों पर लगा बैन, मेयर ने की यह मांग

Published : Jun 19, 2023, 08:57 AM ISTUpdated : Jun 19, 2023, 09:28 AM IST
Adipurush Box Office Day 2 Collection

सार

फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) में मां जानकी को भारत की बेटी बताए जाने के चलते काठमांडू में हिंदी फिल्मों पर बैन लगा दिया गया है। मेयर बलेंद्र शाह ने कहा है कि फिल्म के विवादित हिस्से को हटाने तक बैन जारी रहेगा।

काठमांडू। फिल्म आदिपुरुष (Adipurush controversy) के डायलॉग से शुरू हुए विवाद का असर दूसरी हिंदी फिल्मों और विदेश में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर पड़ रहा है। आदिपुरुष में भगवान राम को गलत तरीके से दिखाने, माता सीता को भारत की बेटी बताने और खराब डायलॉग के चलते नेपाल में गुस्सा है।

नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर बलेंद्र शाह ने सभी भारतीय फिल्मों को दिखाने पर रोक लगा दी है। मेयर ने आदेश दिया है कि काठमांडू के किसी सिनेमाघर में हिंदी फिल्म नहीं दिखाई जाए। बॉलीवुड की फिल्मों की जगह हॉलीवुड और नेपाली फिल्मों दिखाई जाएंगी। मेयर ने रविवार शाम को फेसबुक पोस्ट कर बताया कि काठमांडू मेट्रोपॉलिटन पुलिस को सिनेमाघरों के बाहर तैनात किया गया है ताकि भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध का उल्लंघन नहीं हो।

मेयर ने कहा-जानकी को भारत की बेटी बताना आपत्तिजनक

मेयर ने अपने पेसबुक पोस्ट में लिखा, "भारतीय फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग में दावा किया गया है कि जानकी भारत की बेटी थीं। यह आपत्तिजनक है। हमने इसे सुधारने के लिए तीन दिन का वक्त दिया था। इसमें कोई संदेह नहीं है कि नेपाल की स्वतंत्रता, आत्मसम्मान और राष्ट्रीय हित की रक्षा करना हर सरकार, सरकारी एजेंसी, गैर सरकारी क्षेत्र और नेपाली नागरिकों की पहली जिम्मेदारी है।"

फिल्म आदिपुरुष दिखाने से नेपाल के राष्ट्रीय हितों को होगा नुकसान

मेयर ने कहा कि राष्ट्रीय हितों की रक्षा करना सभी सरकारी अधिकारियों का कर्तव्य है। उन्होंने दावा किया कि इस फिल्म के प्रदर्शन से राष्ट्रीय पहचान, राष्ट्रीयता और सांस्कृतिक एकता को नुकसान होगा। मेयर ने कहा, "अगर यह फिल्म दिखाई जाती है तो नेपाली राष्ट्रीयता, सांस्कृतिक एकता और राष्ट्रीय पहचान को गंभीर रूप से नुकसान होगा।"

आदिपुरुष फिल्म से आपत्तिजनक हिस्सों को हटाने तक जारी रहेगा बैन

बलेंद्र शाह ने कहा कि फिल्म राष्ट्रीय हित के खिलाफ है और सोमवार सुबह से काठमांडू में सभी भारतीय सिनेमाघरों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की, "अगर फिल्म को देश और विदेश के अन्य क्षेत्रों में दिखाए जाने की अनुमति दी जाती है, तो यह एक स्थापित करेगा।" भ्रामक तथ्य है, इसलिए काठमांडू महानगर में किसी भी भारतीय फिल्म को तब तक दिखाना प्रतिबंधित है जब तक उक्त फिल्म से आपत्तिजनक हिस्सों को हटा नहीं दिया जाता है।"

बलेंद्र शाह ने कहा कि फिल्म आदिपुरुष नेपाल के राष्ट्रीय हित के खिलाफ है। सोमवार सुबह से काठमांडू के सभी सिनेमाघरों में इस फिल्म के दिखाए जाने पर रोक लागू हो जाएगी। काठमांडू में किसी भी भारतीय फिल्म को तब तक दिखाना प्रतिबंधित है जब तक आदिपुरुष से आपत्तिजनक हिस्सों को हटा नहीं दिया जाता है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?
भारतीय टेक कर्मचारियों के लिए डोनाल्ड ट्रंप का सबसे SHOCKING डिसीजन, होगा बड़ा नुकसान!