कजाक‍िस्‍तान में फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद हिंसक प्रदर्शन, भारी विरोध के बाद प्रधानमंत्री का इस्तीफा

Published : Jan 05, 2022, 05:07 PM ISTUpdated : Jan 05, 2022, 05:13 PM IST
कजाक‍िस्‍तान में फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद हिंसक प्रदर्शन, भारी विरोध के बाद प्रधानमंत्री का इस्तीफा

सार

राष्ट्रपति ने कहा- कजाकिस्तान में नई सरकार बनने तक वर्तमान सरकार के सदस्य अपना काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को सब्सिडी देने पर भी विचार करने का आदेश दिया गया है।   

नूरसुल्तान। तेल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि (Fuel Price hike in kazakhstan) ने कजाक‍िस्‍तान में सरकार गिरा दी। यहां पछले कई दिनों से जारी जारी हिंसक प्रदर्शनों की वजह से सरकार को इस्तीफा देना पड़ा। कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कसीम-जोमार्ट तोकायेव ने बुधवार को सरकार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। अलीखान समाईलोव को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के कारण देश में 5 जनवरी से 19 जनवरी तक इमरजेंसी लगा दी गई है। राष्ट्रपति ने कहा- कजाकिस्तान में नई सरकार बनने तक वर्तमान सरकार के सदस्य अपना काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को सब्सिडी देने पर भी विचार करने का आदेश दिया गया है। 

वाहनों की आवाजाही पर रोक
देश में इमरजेंसी के दौरान आम लोगों से घर में रहने की अपील की गई है। गाड़ियों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है। राष्ट्रपति ने देश की फाइनेंसियल कैपिटल अल्माटी और मंगिस्टाऊ में भी रात 11 से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान किया है। सरकार को देश में तेल की कीमतों को रेगुलाइज करने का भी आदेश दिया गया है।

मांगिस्ताऊ प्रांत से शुरू हुआ था आंदोलन
मंगलवार को अधिकारियों ने LPG की कीमतों पर लगी सीमा को हटा दिया था, जिसके बाद तेल की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई। जिस वजह से देश में बहुत बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। आंदोलन की शुरुआत मांगिस्ताऊ प्रांत से हुई, जिसके बाद सारे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। हिंसक विरोध प्रदर्शन को लेकर राष्ट्रपति तोकायेव ने कहा है कि
सरकारी ऑफिसों पर हमला करना पूरी तरह से गलत है। हम एक दूसरे बीच भरोसा और बातचीत चाहते हैं, विवाद नहीं।

यह भी पढ़ें
राहुल गांधी ने निकाला फ्यूल प्राइस का जिन्‍न, पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने का किया आह्वान
दिसंबर 2021 में Electric vehicle की डिमांड में 240 फीसदी का इजाफा, पहली बार 50 हजार का आंकड़ा पार किया

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?