ब्रिटेन के बाद अब यूएस में भारतीय उच्चायोग पर हमला: अमृतपाल सिंह की रिहाई को लेकर खालिस्तानी समर्थक लगातार कर रहे हैं उग्र विरोध प्रदर्शन

अमृतपाल सिंह पर हो रही कार्रवाई के विरोध में इंग्लैंड सहित कई देशों में खालिस्तान समर्थकों का प्रदर्शन और तोड़फोड़ किया है। ब्रिटेन में तिरंगा के अपमान से गुस्साएं भारत के सिखों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया है।

Amritpal Singh arrest updates: अमृतपाल सिंह के समर्थन में ब्रिटेन के बाद अब अमेरिका में भारतीय हाईकमीशन में तोड़फोड़ किया गया है। बड़ी तादाद में कथित खालिस्तानी समर्थकों ने यूएस के सैन फ्रांसिस्को में इंडियन कॉन्स्यूलेट पर हमला कर तोड़फोड़ किया है। लंदन में तोड़फोड़ करने के बाद अमृतपाल के समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग पर लहरा रहा तिरंगा उतार दिया था। इधर, भारत में सिखों ने नई दिल्ली में प्रदर्शन कर खालिस्तानी समर्थकों की कारस्तानी का विरोध किया है।

स्प्रे पेंट्स से लिख दिया...अमृतपाल को रिहा करो

Latest Videos

यूएस मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सैन फ्रांसिस्को में भारतीय उच्चायोग पर अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने सोमवार को हमला किया है। काफी संख्या में पहुंचे खालिस्तानी सपोर्टर्स ने सैन फ्रांसिस्को के इंडियन कांन्स्यूलेट पर पहुंच कर हंगामा और तोड़फोड़ किया। स्प्रे पेंट्स से अमृतपाल को रिहा करो लिखा। उच्चायोग के गेट को नुकसान पहुंचाया। फिर वहां खालिस्तान का झंड़ा लगाया।

भारत ने जताई कड़ी आपत्ति

भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों संग मीटिंग कर कड़ी आपत्ति जताई है। सैन फ्रांसिस्को में भारतीय महावाणिज्य दूतावास की संपत्ति को क्षति पहुंचाए जाने पर सुरक्षा खामियों को लेकर सवाल किया है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि अमेरिकी सरकार को राजनयिक प्रतिनिधित्व की रक्षा और सुरक्षित करने के अपने मूल दायित्व की याद दिलाई गई। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए उचित उपाय करने को कहा गया। वाशिंगटन डीसी में हमारे दूतावास ने भी इसी तरह की तर्ज पर अमेरिकी विदेश विभाग को अपनी चिंताओं से अवगत कराया।

लंदन में तिरंगा का हुआ अपमान तो खफा हुए भारतीय सिख

ब्रिटिश हाईकमिशन के सामने विरोध प्रदर्शन करने जुटे सिखों ने खालिस्तानियों के खिलाफ बैनर-पोस्टर लगाए और नारेबाजी की है। सिख समाज के लोगों ने कहा कि भारत हमारा स्वा‌भिमान है। तिरंगा का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन लोगों का आरोप था कि पाकिस्तान की आईएसआई, देश को बदनाम करने की साजिश रच रही है। यह भी पढ़ें…

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts