ब्रिटेन के बाद अब यूएस में भारतीय उच्चायोग पर हमला: अमृतपाल सिंह की रिहाई को लेकर खालिस्तानी समर्थक लगातार कर रहे हैं उग्र विरोध प्रदर्शन

Published : Mar 20, 2023, 06:34 PM ISTUpdated : Mar 22, 2023, 07:04 PM IST
Expose the conspiracies of Pakistan's intelligence agency ISI regarding Khalistan and Kashmir issue, campaign against India with the help of fake and ghost social media accounts

सार

अमृतपाल सिंह पर हो रही कार्रवाई के विरोध में इंग्लैंड सहित कई देशों में खालिस्तान समर्थकों का प्रदर्शन और तोड़फोड़ किया है। ब्रिटेन में तिरंगा के अपमान से गुस्साएं भारत के सिखों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया है।

Amritpal Singh arrest updates: अमृतपाल सिंह के समर्थन में ब्रिटेन के बाद अब अमेरिका में भारतीय हाईकमीशन में तोड़फोड़ किया गया है। बड़ी तादाद में कथित खालिस्तानी समर्थकों ने यूएस के सैन फ्रांसिस्को में इंडियन कॉन्स्यूलेट पर हमला कर तोड़फोड़ किया है। लंदन में तोड़फोड़ करने के बाद अमृतपाल के समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग पर लहरा रहा तिरंगा उतार दिया था। इधर, भारत में सिखों ने नई दिल्ली में प्रदर्शन कर खालिस्तानी समर्थकों की कारस्तानी का विरोध किया है।

स्प्रे पेंट्स से लिख दिया...अमृतपाल को रिहा करो

यूएस मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सैन फ्रांसिस्को में भारतीय उच्चायोग पर अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने सोमवार को हमला किया है। काफी संख्या में पहुंचे खालिस्तानी सपोर्टर्स ने सैन फ्रांसिस्को के इंडियन कांन्स्यूलेट पर पहुंच कर हंगामा और तोड़फोड़ किया। स्प्रे पेंट्स से अमृतपाल को रिहा करो लिखा। उच्चायोग के गेट को नुकसान पहुंचाया। फिर वहां खालिस्तान का झंड़ा लगाया।

भारत ने जताई कड़ी आपत्ति

भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों संग मीटिंग कर कड़ी आपत्ति जताई है। सैन फ्रांसिस्को में भारतीय महावाणिज्य दूतावास की संपत्ति को क्षति पहुंचाए जाने पर सुरक्षा खामियों को लेकर सवाल किया है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि अमेरिकी सरकार को राजनयिक प्रतिनिधित्व की रक्षा और सुरक्षित करने के अपने मूल दायित्व की याद दिलाई गई। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए उचित उपाय करने को कहा गया। वाशिंगटन डीसी में हमारे दूतावास ने भी इसी तरह की तर्ज पर अमेरिकी विदेश विभाग को अपनी चिंताओं से अवगत कराया।

लंदन में तिरंगा का हुआ अपमान तो खफा हुए भारतीय सिख

ब्रिटिश हाईकमिशन के सामने विरोध प्रदर्शन करने जुटे सिखों ने खालिस्तानियों के खिलाफ बैनर-पोस्टर लगाए और नारेबाजी की है। सिख समाज के लोगों ने कहा कि भारत हमारा स्वा‌भिमान है। तिरंगा का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन लोगों का आरोप था कि पाकिस्तान की आईएसआई, देश को बदनाम करने की साजिश रच रही है। यह भी पढ़ें…

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!
मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी