
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पीटीआई (Pakistan Tehreek-e-Insaf) पार्टी के मुखिया इमरान खान ने धमकी दी है कि वह उनके घर पर हमला करने वाले हर पुलिसकर्मी के खिलाफ केस करेंगे। दूसरी ओर पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि इमरान खान नेता नहीं, आतंकी हैं।
इमरान खान कहा कि लाहौर स्थित मेरे घर जमान पार्क पर हमला करने वाले हर पुलिस ऑफिसर पर केस करूंगा। उन्होंने कहा, "मैं देश के हर व्यक्ति, पुलिस, सेना अधिकारी और जज से इस्लाम में चादर और चारदीवारी के सम्मान के बारे में पूछता हूं।"
दरअसल, शनिवार को इमरान खान पेशी के लिए इस्लामाबाद कोर्ट गए थे। इस बीच पुलिस ने लाहौर स्थित उनके पर कार्रवाई की थी। पुलिस ने बुलडोजर की मदद से घर के गेट को तोड़ दिया था और इमरान समर्थकों पर जमकर लाठीचार्ज किया था। इस संबंध में इमरान ने कहा कि जब उनकी पत्नी बुशरा बीबी घर में अकेली थी तब पुलिस ने हमला किया।
इमरान खान के घर पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी
पाकिस्तानी पुलिस इमरान खान के लाहौर स्थित घर पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल ARY News ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। इसमें कहा गया है कि पुलिस एक और बड़े ऑपरेशन की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी पुलिस की नजर में आतंकी हैं इमरान खान, आतंकवाद के आरोप में केस दर्ज, कोर्ट के बाहर मचाया था बवाल
मंत्री ने कहा- नेता नहीं, आतंकी हैं इमरान खान
पाकिस्तान की सूचना एवं प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि इमरान खान नेता नहीं, आतंकी है। उसने अपने घर जमान पार्क को आतंकियों का बंकर बना रखा है। यहां पेट्रोल बम बनाए जा रहे हैं। मरियम औरंगजेब ने कहा कि पिछले साल अप्रैल में सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद इमरान खान पागल हो गया है। वह अब नेता से आतंकी बन गया है। वह देश के संस्थानों पर हमला कर रहा है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।