बांग्लादेश के मदारीपुर में बस हादसा: खाई में गिरने से 17 लोगों की मौत, 30 लोग घायल

Published : Mar 19, 2023, 02:01 PM ISTUpdated : Mar 19, 2023, 03:59 PM IST
bus falls into gorge in AP

सार

दुर्घटना मदारीपुर की है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतकों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है।

Bangladesh Bus accident: बांग्लादेश में बड़ा हादसा हुआ है। रविवार को एक बस एक्सीडेंट में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 के आसपास लोग गंभीर हैं। यह हादसा बस के खाई में गिरने से हुआ। दुर्घटना मदारीपुर की है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतकों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है। यह बस शोनाडांगा से ढाका के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान मदारीपुर के पास टायर फट जाने से बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। मरने वालों में बस का ड्राइवर और कंडक्टर भी  शामिल है।

ढाका जा रही थी बस

बांग्लादेश के मदारीपुर में टायर फटने से बस खाई में गिर गई। बस लोगों से खचाखच भरा था। बस शोनाडांगा से ढाका जा रही थी कि मदारीपुर में हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि बस का टॉयर अचानक से फट गया। इसके बाद ड्राइवर ने बस का कंट्रोल खो दिया और वह खाई में गिर गई। देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लोगों और पुलिस की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसा में 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसा में बस का ड्राइवर और कंडक्टर दोनों की मौत हो गई है।

कम से कम 50 लोग थे बस में सवार…

यह बस रविवार की सुबह 9 बजे शोनाडांगा से ढाका के लिए निकली थी। शोनाडांगा बस काउंटर के काउंटरमैन एमडी सबुज खान ने बताया कि बस जब शोनागांडा से रवाना हुई तो इसमें करीब 47 यात्री सवार थे। चूंकि, रास्ते भर यात्री चढ़ते उतरते रहते हैं। इसलिए संख्या कम से कम 50 की रही होगी। उन्होंने बताया कि यहां चलने वाली अधिकतर बसें भरी हुई ही जाती या आती हैं।

यह भी पढ़ें:

रेप पीड़िता लड़की का डिटेल जानने राहुल गांधी के आवास पर पहुंची दिल्ली पुलिस, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किया था जिक्र

दिल्ली की सड़क पर सरेआम लड़की से मारपीट, युवकों ने घसीटकर कार में जबरिया बैठाया, न पुलिस दिखी न लोगों ने किया विरोध

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, VIDEO वायरल, जानिए क्यों?