पाकिस्तानी पुलिस की नजर में आतंकी हैं इमरान खान, आतंकवाद के आरोप में केस दर्ज, कोर्ट के बाहर मचाया था बवाल

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ पुलिस ने आतंकवाद के आरोप में केस दर्ज किया है। शनिवार को वह पेशी के लिए इस्लामाबाद कोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान इमरान के समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हुई थी।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) पार्टी के प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) इन दिनों पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड बने हुए हैं। पाकिस्तान पुलिस की नजर में इमरान आतंकी हैं। यही कारण है कि उनके खिलाफ एक के बाद एक आतंकवाद संबंधी धाराओं में केस दर्ज किए जा रहे हैं।

शनिवार को इस्लामाबाद कोर्ट के बाहर इमरान खान के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था। इसको लेकर पुलिस ने रविवार को इमरान खान और पीटीआई के अन्य नेताओं के खिलाफ आतंकवाद के आरोप में केस दर्ज किया है।

Latest Videos

तोशाखाना मामले में पेश होने पहुंचे थे इमरान

पाकिस्तान पुलिस ने इमरान और एक दर्जन से अधिक पीटीआई नेताओं के खिलाफ तोड़फोड़, सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने और कोर्ट परिसर के बाहर अशांति पैदा करने के आरोप में आतंकवाद का मामला दर्ज किया है। दरअसल, तोशाखाना मामले में पेश होने के लिए इमरान शनिवार को इस्लामाबाद कोर्ट में पेश होने पहुंचे थे। इस दौरान इमरान समर्थकों और पुलिस के बीच झड़पें हुईं थीं। इसके चलते 25 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। इस घटना के बाद अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश जफर इकबाल ने अदालत की सुनवाई को 30 मार्च तक के लिए टाल दिया था।

पीटीआई के 17 नेताओं के खिलाफ केस दर्ज

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार इस्लामाबाद पुलिस ने इमरान समेत पीटीआई के 17 नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। पार्टी के कई कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी केस किया गया है। FIR में कहा गया है कि पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने पुलिस चेकपोस्ट को नुकसान पहुंचाया और कोर्ट के मेन गेट को दोड़ दिया। पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन्हें कोर्ट के भवन को तोड़ने और पथराव करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इमरान समर्थकों ने पुलिस की दो गाड़ी और सात बाइक को जला दिया था। एसएचओ की सरकारी गाड़ी को भी तोड़ा गया था।

यह भी पढ़ें- इमरान खान बवाल की वजह से नहीं पहुंच सके कोर्ट: अरेस्ट वारंट कैंसिल, जज ने सिग्नेचर से मान लिया अटेंडेंस

गौरतलब है कि इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने पीएम रहने के दौरान मिले गिफ्ट को तोशाखाना (सरकारी खजाने) से अवैध तरीके से अपने घर ले गए और उन्हें बेचकर करोड़ों रुपए कमाए। इस मामले में इमरान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे। पुलिस अधिकारियों ने जब भी इमरान खान को गिरफ्तार करने की कोशिश की उनके समर्थकों ने पुलिस को रोक दिया। इस दौरान हिंसा हुई। इसके चलते इमरान के खिलाफ आतंकवाद की धाराओं में कई केस दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में पूर्व पीएम के घर पर चला बुलडोजरः तोड़ा गया इमरान खान का गेट, अंदर घुसकर पुलिस ने समर्थकों को धोया

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद