- Home
- World News
- इमरान खान बवाल की वजह से नहीं पहुंच सके कोर्ट: अरेस्ट वारंट कैंसिल, जज ने सिग्नेचर से मान लिया अटेंडेंस
इमरान खान बवाल की वजह से नहीं पहुंच सके कोर्ट: अरेस्ट वारंट कैंसिल, जज ने सिग्नेचर से मान लिया अटेंडेंस
Toshakhana case: इमरान खान को लेकर पाकिस्तान में हाईवोल्टेज ड्रामा कई दिनों से जारी है। तोशाखाना मामले में सुनवाई के लिए शनिवार को इमरान खान बवाल के कारण कोर्ट नहीं पहुंचे। जज ने अरेस्ट वारंट कैंसिल कर दिया।
| Published : Mar 18 2023, 05:10 PM IST / Updated: Mar 18 2023, 08:16 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
गाड़ी में हैं इमरान खान, जज ने माना अटेंडेंस
कोर्ट के बाहर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बवाल के बाद सुनवाई के पहले ही मौहाल बिगड़ गया है। पुलिस स्थितियों को संभालने के लिए आंसू गैस छोड़े, लाठीचार्ज किया। कार्यकर्ताओ ने पथराव किया। उधर, इमरान खान ने कोर्ट परिसर तक पहुंचने पर आरोप लगाया कि उनको कोर्ट जाने से रोका जा रहा है। माहौल खराब है और वह बाहर इंतजार कर रहे हैं।
बताया जा रहा कि कैंपस में कुछ लोगों को ही जाने की इजाजत थी लेकिन इमरान खान केसाथ सैकड़ों की तादात में कार्यकर्ता भी घुस गए। आरोप है कि कार्यकर्ता पत्थर चलाने लगे। माहौल को खराब होता देख पुलिस ने लाठियां बरसानी शुरू कर दी और आंसू गैस के गोले दगने लगे। कोर्ट परिसर का महौल खराब होता देख इमरान खान की गाड़ी उल्टे पांव कैंपस ने निकल गई।
उधर, सुनवाई कर रहे जज ने कहा कि हालत यह है कि सुनवाई और पेशी आगे नहीं बढ़ सकती है इसलिए जो लोग यहां एकत्र हुए हैं, वे हाजिरी लगाकर चले जाएं। गोलाबारी या पथराव की कोई जरूरत नहीं है, सुनवाई आज नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि एक बार पीटीआई प्रमुख के हस्ताक्षर मिल जाने के बाद इस पर चर्चा की जा सकती है कि किस तारीख को इमरान खान को फिर से पेश होना है। जज ने आदेश देकर इमरान के हस्ताक्षर लिए जाने तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी।
बुल्डोजर से गेट तोड़कर दाखिल हुई पुलिस
इमरान खान के निकलने के बाद पुलिस ने उनके घर पर रेड किया। पुलिस ने बुल्डोजर से गेट को तोड़ते हुए अंदर प्रवेश किया। करीब ढाई घंटे तक सर्च के बाद पुलिस लौट आई। पुलिस का दावा है कि इमरान के घर में बम बनाने की सामग्री मिली है।
उधर, इमरान की पार्टी पीटीआई के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि इमरान खान जब कोर्ट के लिए निकल रहे थे तो पुलिस उनके घर में घुस गई और तोड़फोड़ की है। पुलिस जब घर में घुसी तो उनकी पत्नी बुशरा बेगम घर पर थीं। उधर, इमरान खान के कोर्ट पहुंचने के बाद भारी संख्या में कार्यकर्ता कोर्ट के बाहर पहुंच गए। उनके समर्थन में कार्यकर्ताओं ने काफी बवाल काटा, पथराव भी किया।
कम से कम 30 लोगों को पुलिस ने किया अरेस्ट
बताया जा रहा है कि इमरान खान के घर पर पुलिस की कार्रवाई के दौरान कार्यकर्ताओं पर बल प्रयोग किया गया। पुलिस के लाठीचार्ज में कम से कम दस कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं तो 30 से अधिक कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनकी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया जिसमें खान के समर्थकों को उनके घर पर पुलिसकर्मियों द्वारा लाठीचार्ज करते हुए दिखाया गया है।
इमरान खान ने सुबह जताई थी गिरफ्तारी की आशंका
कोर्ट जाने से पहले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में बताया था कि उनको गिरफ्तार किया जा सकता है। अगर उनकी गिरफ्तारी होती है तो पीटीआई के संचालन के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है ताकि पार्टी के काम में कोई दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि मुझे रोकने की कोशिश की जा रही है। वे मुझे गिरफ्तार करना चाहते हैं। ये सब लंदन प्लान का हिस्सा है। नवाज शरीफ की डिमांड है कि इमरान को जेल में डाला जाए। वे नहीं चाहते कि मैं किसी भी चुनाव में हिस्सा लूं। मैं कानून पर विश्वास रखता हूं इसलिए कोर्ट में पेश हुआ हूं।
दरअसल, पीटीआई नेता अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीएसजे) जफर इकबाल की अदालत में पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) द्वारा अपनी संपत्ति की घोषणाओं में कथित रूप से उपहारों के विवरण को छिपाने के लिए दायर एक शिकायत पर सुनवाई के लिए शनिवार को पेश होने पहुंचे हैं।
इमरान खान ने पुलिस कार्रवाई के बारे में किया ट्वीट
इमरान खान ने ट्वीट कर बताया "जब वह कोर्ट जा रहे थे तो इस बीच पंजाब पुलिस ने जमान पार्क में मेरे घर पर हमला किया है, जहां बुशरा बेगम अकेली हैं। वे किस कानून के तहत ऐसा कर रहे हैं? यह लंदन की योजना का हिस्सा है, जहां भगोड़े नवाज शरीफ को सत्ता में लाने के लिए प्रतिबद्ध थे।
14 मार्च से हो चल रहा अरेस्ट का हाईवोल्टेज ड्रामा
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना विवाद में 14 मार्च को पुलिस और रेंजर्स की टीम गिरफ्तार करने उनके लाहौर वाले बंगले पर पहुंची थी। इस दौरान काफी बवाल हुआ था। पुलिस और पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी। लाठीचार्ज, पथराव से कई लोग घायल हुए थे। हालांकि, पुलिस भारी हंगामा की वजह से इमरान खान को अरेस्ट नहीं कर सकी। दो दिनों तक भारी हंगामा होता रहा।
शुक्रवार को मिली राहत
शुक्रवार को शाम करीब साढ़े 6 बजे इमरान खान लाहौर हाईकोर्ट पहुंचे थे। यहां कोर्ट ने उन्हें 9 केस में प्रोटेक्टिव बेल दे दी। इस्लामाबाद में चल रहे 5 केस के लिए कोर्ट ने खान को 24 मार्च तक जमानत दी। जबकि लाहौर में चल रहे 3 केस के लिए उन्हें 27 मार्च तक जमानत दी गई है।