आतंकी पन्नू की धमकी, 1-19 नवंबर तक Air India की फ्लाइट में हो सकता है अटैक

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 1-19 नवंबर के बीच एयर इंडिया की उड़ानों पर हमले की धमकी दी है। सिख विरोधी दंगों की 40वीं बरसी के चलते यह धमकी जारी की गई है।

वर्ल्ड डेस्क। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) ने एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में हमला किए जाने की धमकी दी है। उसने कहा है कि 1-19 नवंबर के बीच एयर इंडिया के विमान में सवार नहीं हों।

सिख विरोधी दंगों की 40वीं बरसी का हवाला देते हुए पन्नू ने सोमवार को यह धमकी दी है। उसने पिछले साल भी लगभग इसी समय ऐसी ही धमकी जारी की थी। पन्नू सिख फॉर जस्टिस (SFJ) नाम के संगठन का संस्थापक है। वह कनाडा और अमेरिका में छिपकर रह रहा है। उसके पास इन दोनों देशों की दोहरी नागरिकता है। उसने दावा किया, "यह सिख नरसंहार की 40वीं वर्षगांठ है। इसलिए एयर इंडिया की उड़ान पर हमला हो सकता है।"

Latest Videos

भारत के विमानों को मिली है बम की कई धमकियां

पन्नू की यह ताजा धमकी ऐसे समय में आई है जब भारत में कई एयरलाइन्स को बम धमाके की झूठी धमकी मिली है। भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक विवाद चल रहा है। भारत का आरोप है कि कनाडा खालिस्तानी आतंकियों को पनाह दे रहा है। वहीं, कनाडा ने आरोप लगाया है कि भारत उसके देश में खालिस्तानी तत्वों को निशाना बना रहा है। आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से यह मुद्दा गरम है।

नवंबर 2023 में पन्नू ने वीडियो जारी कर दावा किया कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदल दिया जाएगा। 19 नवंबर को यह बंद रहेगा। इस दिन एयर इंडिया से फ्लाइट में उड़ान नहीं भरें। NIA ने उसपर आपराधिक साजिश रचने, धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत विभिन्न अपराधों का आरोप लगाया है।

दिसंबर 2023 में पन्नुन ने दी थी संसद पर हमला करने की धमकी

पिछले साल दिसंबर में पन्नुन ने 13 दिसंबर से पहले संसद पर हमला करने की धमकी दी थी। 2001 में 13 दिसंबर को संसद पर हमला हुआ था। उसने इस साल 26 जनवरी को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पुलिस महानिदेशक गौरव यादव को जान से मारने की धमकी दी थी।

जुलाई 2020 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पन्नू को देशद्रोह और अलगाववाद के आरोपों में आतंकवादी घोषित किया था। SFJ पर राष्ट्र-विरोधी और विध्वंसक गतिविधियों में शामिल होने के चलते बैन लगाया गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: चल रहीं थी महाकुंभ की महा तैयारियां! सुरक्षा की चिंता में प्रयागराज पहुंचे DGP
'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video
महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025