खालिस्तानी आतंकी पन्नू की हिंदुओं को धमकी, बोला- खत्म कर देंगे मोदी का करियर

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अमेरिका में रह रहे हिंदुओं को धमकी दी है और कहा है कि वे 22 सितंबर को न्यूयॉर्क में होने वाले PM मोदी के कार्यक्रम से दूर रहें। पन्नू ने यह भी दावा किया है कि वह मोदी का राजनीतिक करियर खत्म कर देगा।

Who is Khalistani Gurpatwant Singh Pannun: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर हिंदुओं को धमकी दी है। पन्नू ने अमेरिका में रह रहे हिंदुओं को धमकी देते हुए कहा कि कोएलिशन ऑफ हिंदू नॉर्थ अमेरिका (COHNA) 22 सितंबर को न्यूयॉर्क के नासाउ में एक कार्यक्रम करने जा रहा है। हम इसका विरोध करते हैं और चाहते हैं कि लोग PM मोदी के इस कार्यक्रम से दूर रहें।

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी अमेरिका के दुश्मन हैं। अमेरिकी हिंदुओं को 22 सितंबर को होने वाले मोदी के कार्यक्रम से खुद को दूर रखना चाहिए, क्योंकि अमेरिकी हिंदुओं का कर्तव्य पहले अपने देश के लिए है। भारतीय-अमेरिकी हिंदुओं को अमेरिका या भारत में से किसी एक को चुनना पड़ेगा। इतना ही नहीं, पन्नू ने कहा कि हम मोदी को चैलेंज देने को तैयार हैं और उनके पॉलिटिकल करियर को भी चुनौती दे रहे हैं।

Latest Videos

खत्म कर देंगे मोदी का राजनीतिक करियर

पन्नू ने अपने वीडियो में कहा कि वो मोदी का राजनीतिक करियर खत्म कर देगा। बता दें कि पन्नू को भारत सरकार ने 2019 में आतंकी घोषित किया और जुलाई, 2020 में उसके संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) पर UAPA के तहत बैन लगा दिया था। बता दें कि पन्नू का संगठन SFJ जनमत संग्रह के नाम पर पंजाब के सिखों में अलगाववाद फैलाने और भड़काने का काम कर रहा था।

कौन है खालिस्तानी आतंकी पन्नू?

अमृतसर के खानकोट गांव में पैदा हुआ गुरपतवंत सिंह पन्नू पेशे से वकील है। वो फिलहाल अमेरिका में SFJ का कानूनी सलाहकार है। पन्नू का मकसद सिखों को भड़का कर पंजाब से अलग कर उसे खालिस्तान बनाना है। वो अमेरिका के अलावा कनाडा और ब्रिटेन में भी अपने संगठन के जरिये भारत विरोधी प्रोपेगेंडा चलाता है। खालिस्तान की मांग के नाम पर पन्नू वीडियो जारी कर पंजाब में अशांति फैलाने का काम करता है। वो पैसों का लालच देकर पंजाब के युवाओं को अपने साथ जोड़ रहा है। उसके इस काम में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI भी मदद करती है।

ये भी देखें : 

संकट में सरकार: कनाडा में अकेले पड़े ट्रुडो, चुनाव टालने के सिवा नहीं कोई चारा

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग