खालिस्तानी आतंकी पन्नू की हिंदुओं को धमकी, बोला- खत्म कर देंगे मोदी का करियर

Published : Sep 06, 2024, 08:14 PM IST
Gurpatwant Singh Pannun

सार

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अमेरिका में रह रहे हिंदुओं को धमकी दी है और कहा है कि वे 22 सितंबर को न्यूयॉर्क में होने वाले PM मोदी के कार्यक्रम से दूर रहें। पन्नू ने यह भी दावा किया है कि वह मोदी का राजनीतिक करियर खत्म कर देगा।

Who is Khalistani Gurpatwant Singh Pannun: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर हिंदुओं को धमकी दी है। पन्नू ने अमेरिका में रह रहे हिंदुओं को धमकी देते हुए कहा कि कोएलिशन ऑफ हिंदू नॉर्थ अमेरिका (COHNA) 22 सितंबर को न्यूयॉर्क के नासाउ में एक कार्यक्रम करने जा रहा है। हम इसका विरोध करते हैं और चाहते हैं कि लोग PM मोदी के इस कार्यक्रम से दूर रहें।

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी अमेरिका के दुश्मन हैं। अमेरिकी हिंदुओं को 22 सितंबर को होने वाले मोदी के कार्यक्रम से खुद को दूर रखना चाहिए, क्योंकि अमेरिकी हिंदुओं का कर्तव्य पहले अपने देश के लिए है। भारतीय-अमेरिकी हिंदुओं को अमेरिका या भारत में से किसी एक को चुनना पड़ेगा। इतना ही नहीं, पन्नू ने कहा कि हम मोदी को चैलेंज देने को तैयार हैं और उनके पॉलिटिकल करियर को भी चुनौती दे रहे हैं।

खत्म कर देंगे मोदी का राजनीतिक करियर

पन्नू ने अपने वीडियो में कहा कि वो मोदी का राजनीतिक करियर खत्म कर देगा। बता दें कि पन्नू को भारत सरकार ने 2019 में आतंकी घोषित किया और जुलाई, 2020 में उसके संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) पर UAPA के तहत बैन लगा दिया था। बता दें कि पन्नू का संगठन SFJ जनमत संग्रह के नाम पर पंजाब के सिखों में अलगाववाद फैलाने और भड़काने का काम कर रहा था।

कौन है खालिस्तानी आतंकी पन्नू?

अमृतसर के खानकोट गांव में पैदा हुआ गुरपतवंत सिंह पन्नू पेशे से वकील है। वो फिलहाल अमेरिका में SFJ का कानूनी सलाहकार है। पन्नू का मकसद सिखों को भड़का कर पंजाब से अलग कर उसे खालिस्तान बनाना है। वो अमेरिका के अलावा कनाडा और ब्रिटेन में भी अपने संगठन के जरिये भारत विरोधी प्रोपेगेंडा चलाता है। खालिस्तान की मांग के नाम पर पन्नू वीडियो जारी कर पंजाब में अशांति फैलाने का काम करता है। वो पैसों का लालच देकर पंजाब के युवाओं को अपने साथ जोड़ रहा है। उसके इस काम में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI भी मदद करती है।

ये भी देखें : 

संकट में सरकार: कनाडा में अकेले पड़े ट्रुडो, चुनाव टालने के सिवा नहीं कोई चारा

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दुबई में सीक्रेट शादी, पाकिस्तान कनेक्शन और 17 बैंक अकाउंट-क्या है असम के मनी लॉन्ड्रिंग की कहानी?
भारत पर ट्रंप का 50% टैरिफ खत्म होगा? 3 अमेरिकी सांसदों का चौंकाने वाला प्रस्ताव