अपने 2 क्यूट बच्चों का मर्डर करने वाली मां, सिर्फ एक वजह से बहाया अपनों का खून

अभियोजन पक्ष ने कहा कि बेडरूम के फर्श से खून से सना एक हैंडगन बरामद हुआ है और अलमारी से जिंदा कारतूस और इस्तेमाल किए गए कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 6, 2024 12:14 PM IST

लंदन: अपने ही बच्चों की हत्या के आरोप में एक अमेरिकी महिला प्रत्यर्पण सुनवाई का सामना कर रही है. 36 वर्षीय किम्बर्ली सिंगलर को अपने बेटे एडेन (7) और बेटी एलियाना (9) की हत्या के आरोप में लंदन में गिरफ्तार किया गया था. 19 दिसंबर, 2023 को अमेरिका के कोलोराडो में दोनों बच्चों को उनके बेडरूम में मृत पाया गया था. सिंगलर ने अपने 11 साल के सबसे बड़े बच्चे को भी मारने की कोशिश की, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल होने से बच गया. घटना के बाद वह ब्रिटेन भाग गई. कोलोराडो पुलिस द्वारा सिंगलर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने के बाद 30 दिसंबर, 2023 को उसे लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया. \

उस पर फर्स्ट-डिग्री हत्या, हत्या का प्रयास, बाल शोषण और हमला सहित सात मामलों का आरोप लगाया गया है. बच्चों के पिता ने कहा कि 2018 से ही वह और सिंगलर तलाक के लिए अर्जी दे रहे थे. लैरीमर काउंटी कोर्ट ने आदेश दिया था कि बच्चे अपने पिता के साथ ज्यादा समय बिताएं, जिससे सिंगलर नाराज हो गई थी. 16 दिसंबर को सिंगलर को बच्चों को उनके पिता को सौंपना था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. जांचकर्ताओं का मानना है कि 18 दिसंबर को सिंगलर ने अपनी छोटी बेटी और बेटे की हत्या कर दी.

Latest Videos

19 दिसंबर को सिंगलर ने पुलिस को फोन करके घर में चोरी होने की सूचना दी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों को दो बच्चों के शव मिले और उनका सबसे बड़ा बच्चा गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला, जिसके गले में चोट के निशान थे.

अभियोजन पक्ष ने कहा कि बेडरूम के फर्श से खून से सना एक हैंडगन बरामद हुआ है और अलमारी से जिंदा कारतूस और इस्तेमाल किए गए कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं. घर के लिविंग रूम से खून से सना एक चाकू भी बरामद किया गया है. सिंगलर की प्रत्यर्पण सुनवाई तीन दिन तक चलेगी. ब्रिटेन के गृह सचिव बाद में फैसला करेंगे कि उसे अमेरिका प्रत्यर्पित किया जाए या नहीं.

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'