बांग्लादेश ने भारत और हसीना को दी कड़ी चेतावनी, कहा- मैडम को चुप कराओ

भारत में बैठकर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का बांग्लादेश में राजनीतिक बयान देना मित्रतापूर्ण व्यवहार नहीं है। बांग्लादेश की नई सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने दी सलाह।

ढाका: भारत में बैठकर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का बांग्लादेश में राजनीतिक बयान देना मित्रतापूर्ण व्यवहार नहीं है। जब तक हम भारत के सामने बाहर करने की मांग नहीं करते, तब तक हसीना को चुप रहना चाहिए। इससे दोनों देशों के बीच गलतफहमी को रोका जा सकेगा। बांग्लादेश की नई सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने यह सलाह दी है।

हसीना भारत में रहकर कई बार बोल रही हैं। यह समस्या का कारण बन रहा है। उनका चुप रहना ही बेहतर है। पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भारत में बैठकर बोलना, निर्देश देना किसी को पसंद नहीं आएगा।

Latest Videos

 

15 अगस्त को बांग्लादेश छोड़ने वाली हसीना ने 13 अगस्त को एक बयान जारी किया था। उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश में कुछ लोगों द्वारा आतंकवादी संगठन बनाने की बात कही थी। उन्होंने ऐसे लोगों को दंडित करने की मांग की थी।

भारत जैसा दिखा रहा है, हिंदुओं पर वैसा हमला नहीं हुआ:

शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हुए हमलों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। ये हमले सांप्रदायिक न होकर राजनीतिक कारणों से हुए हैं। बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने कहा है कि भारत जिस तरह से दिखा रहा है, उस तरह के हमले नहीं हुए हैं।

शेख हसीना की अवामी लीग सरकार का समर्थन करने के कारण बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले किए गए हैं। देश में यह धारणा है कि अवामी लीग के समर्थक हिंदू हैं, इसीलिए उन पर हमले किए गए हैं। एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा हूं कि यह सही है। लेकिन भारत इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा है। हम क्या कर सकते हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि शेख हसीना के न रहने से बांग्लादेश एक और अफगानिस्तान बन जाएगा, इस तरह के प्रचार को भारत को रोकना चाहिए।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute