किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि वो एक बड़े तूफान के लिए तैयार रहें।
सियोल: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) की बहन किम यो जोंग (Kim Yo Jong,) ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे एक बड़े तूफान के लिए तैयार रहें। यो जोंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को बूढ़ा और गैर जिम्मेदार बताया। बता दें कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया (US and South Korea) के बीच परमाणु समझौते को लेकर उत्तरी कोरिया भड़का हुआ है।
राज्य समाचार एजेंसी KCNA ने किम यो जोंग के हवाले से कहा है कि हमारा मानना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद उन्हें बहुत बड़े तूफान के लिए तैयार रहना चाहिए। वह हमारे सबसे बड़े विरोधी हैं।
बयान में आगे कहा गया, "जितना अधिक दुश्मन परमाणु युद्ध अभ्यास कर रहे हैं और जितनी अधिक परमाणु संपत्ति कोरियाई प्रायद्वीप के आसपास के क्षेत्र में तैनाती कर रहे हैं, हमारी आत्मरक्षाका अधिकार का अभ्यास उतना ही मजबूत होगा।" उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया का सामना अब और अधिक ताकतवर यूनिट के साथ किया जाएगा।
अमेरिका और दक्षिण कोरिया की जुगलबंदी से घबराया उत्तर कोरिया
बता दें कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच हाल ही में हुए समझौते के मुताबिक, अमेरिका उत्तर कोरिया के परमाणु खतरे की काट निकालने के लिए दक्षिण कोरिया में परमाणु हथियार तैनात करेगा और साथ ही सोल के परमाणु कार्यक्रम में मदद करेगा। अब अमेरिका और दक्षिण कोरिया की इस जुगलबंदी पर उत्तरी कोरिया बौखलाया हुआ है।
जो बाइडेन ने दी थी धमकी
इससे पहले बाइडेन ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि संयुक्त राज्य अमेरिका या उसके सहयोगियों या साझेदारों के खिलाफ उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु हमला अस्वीकार्य है और जो भी शासन इस तरह की कार्रवाई करेगा, उसका परिणाम उसे भुगतना होगा।