King Charles coronation: चार टन की बग्घी में सवार होकर वेस्टमिंस्टर पहुंचेंगे किंग चार्लस, जानिए क्या है इसकी खासियत?

किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक समारोह शनिवार को होने जा रहा है। इस दौरान किंग चार्लस चार टन की बग्घी में सवार होकर वेस्टमिंस्टर एबे पहुंचेंगे।

लंदन: किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक समारोह शनिवार को होने जा रहा है। महारानी एलिजाबेथ II के निधन के बाद ही चार्ल्स को सम्राट का दर्जा मिल गया था। हालांकि,अब उन्हें ताज पहनाने की शाही परंपरा पूरी की जाएगी। करीब सौ देशों के राष्ट्राध्यक्ष और राजपरिवार इस एक हजार साल पुरानी पंरपरा के गवाह बनेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्याभिषेक के अनुष्ठान में बौद्ध, हिंदू, यहूदी, मुस्लिम और सिख धर्मगुरु भी शामिल होंगे। इस दौरान किंग चार्लस चार टन की बग्घी में सवार होकर वेस्टमिंस्टर एबे पहुंचेंगे।

बता दें कि 70 साल में यह पहला मौका है, जब यूके में किसी ताजपोशी होगी। इससे पहले 2 जून 1953 महारानी एलिजाबेथ का राज्याभिषेक के दौरान यह परंपरा निभाई गई थी। ताजपोशी के बाद किंग चालर्स III सम्राट चर्च ऑफ इंग्लैंड के मुखिया बन जाएंगे और उन्हें विशेष अधिकार हासिल मिल जाएंगे।

Latest Videos

चार टन की बग्घी में सवार होंगे चार्ल्स

बता दें कि किंग चार्ल्स और महारानी कैमिला घोड़े से चलने वाली बग्घी में बैठकर वेस्टमिंस्टर एबे पहुंचेंगे। इस बग्घी में बिजली से चलने वाली खिड़कियां और एयर कंडीशन की सुविधा है। ताजपोशी के बाद सम्राट चार्ल्स और महारानी कैमिला गोल्ड स्टेट कोच में बैठकर राजमहल लौटेंगे। उल्लेखनीय है कि गोल्ड स्टेट कोच का इस्तेमाल 1830 के बाद लगभग हर राज्याभिषेक में इस्तेमाल हुआ है। चार टन की यह बग्घी 1767 से शाही परिवार के पास है।

700 साल पुरानी कुर्सी पर बैठेंगे

समारोह के दौरान किंग चार्ल्स शाही चर्च वेस्टमिंस्टर एबे में 700 साल पुरानी कुर्सी के बगल में खड़े होंगे और फिर उस पर बैठेंगे। वहीं, केंटरबरी के आर्कबिशप 'ईश्वर सम्राट की रक्षा करें' का उद्घोष करेंगे। इसके बाद चार्ल्स कानून और चर्च ऑफ इंग्लैंड को कायम रखने की शपथ लेंगे। उसके बाद वह राजतिलक कुर्सी पर बैठेंगे। आर्कबिशप उनके हाथों और सिर पर पवित्र तेल से अभिषेक करेंगे। ये पवित्र तेल जिस ऐतिहासिक चम्मच से छिड़का जाएगा वह 12वीं सदी की है।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समारोह में होंगे शामिल

बता दें कि वेस्टमिंस्टर एब्बे (Westminster Abbey) 70 साल बाद शाही समारोह को होस्ट करेगा। शाही समारोह में विदेशी गणमान्यों (foreign dignitaries) के साथ राज्य और सरकारों के प्रमुख भाग लेंगे। इसमें भारतीय नागरिक भी शामिल है। समारोह में जिन भारतीय नागरिकों को आमंत्रित किया गया है उनमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) और एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) उल्लेखनीय है।

यह भी पढ़ें- King Charles coronation: किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक समारोह में शामिल होने वाले भारतीयों की लिस्ट, हैरान करने वाले हैं कुछ खास नाम

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट