King Charles coronation: किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक समारोह में शामिल होने वाले भारतीयों की लिस्ट, हैरान करने वाले हैं कुछ खास नाम

किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक समारोह शनिवार को होने जा रहा है। समारोह में कई भारतीयों को आमंत्रित किया गया है।

नई दिल्ली/लंदन: किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक समारोह शनिवार को होने जा रहा है। समारोह में कई भारतीयों को आमंत्रित किया गया है। इनमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) और एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) शामिल हैं। वेस्टमिंस्टर एब्बे (Westminster Abbey) 70 साल बाद शाही समारोह को होस्ट करेगा। शाही समारोह में विदेशी गणमान्यों (foreign dignitaries) के साथ राज्य और सरकारों के प्रमुख भाग लेंगे।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आधिकारिक तौर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वह अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ सितारों से सजे शाही कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कल लंदन पहुंचे। वैरायटी की रिपोर्ट के अनुसार, सोनम कपूर कॉमनवेल्थ वर्चुअल चोइर (Commonwealth virtual choir) को पेश करने के लिए स्पोकन वर्ड परफॉर्मेंस (spoken word performance) देंगी।

Latest Videos

मुंबई के दो डब्बावाले होंगे राज्याभिषेक में शामिल

इसके अलावा, मुंबई के दो डब्बावाले राज्याभिषेक कार्यक्रम में अपनी कम्युनिटी का प्रतिनिधित्व करेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उन्होंने विशेष अवसर पर राजा को उपहार में देने के लिए वारकरी समुदाय द्वारा बनाई गई एक पुनेरी पगड़ी (Puneri turban ) और एक शॉल खरीदी है। बता दें कि चार्ल्स ने 2003 में अपनी भारत यात्रा के दौरान मुंबई के प्रसिद्ध लंचबॉक्स डिलीवरी मैन से मुलाकात की थी। इतना ही नहीं कैमिला पार्कर बाउल्स (Camilla Parker Bowles) के साथ चार्ल्स की शादी में डब्बावालों को भी आमंत्रित किया गया था।

आर्किटेक्ट सौरभ फड़के को भी मिला राज्याभिषेक समारोह का न्योता

इसके अलावा समारोह में कई इंडियन कम्युनिटी वर्कर्स, जो किंग चैरिटी इनिशेटिव से जुड़े हुए हैं, उनको भी आमंत्रित किया गया है। इसमें एक सेल्फ-मेड सलाहकार और एक रसोइया भी शामिल है। पुणे में जन्मे 37 वर्षीय आर्किटेक्ट सौरभ फड़के को भी समारोह में बुलाया गया है। उन्होंने चार्ल्स फाउंडेशन के बिल्डिंग क्राफ्ट प्रोग्राम और प्रिंस फाउंडेशन स्कूल ऑफ ट्रेडिशनल आर्ट्स से स्नातक किया है को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है।

पिछले साल प्रिंस ट्रस्ट ग्लोबल अवॉर्ड (Prince's Trust Global Award) से सम्मानित 33 वर्षीय गुलअफशां भी सूची में हैं। वह दिल्ली से है। बकिंघम पैलेस के अनुसार वह अब एक कंसल्टेंसी फर्म के लिए काम करती हैं।कनाडा से भारतीय मूल के जय पटेल भी पिछले मई में प्रिंस ट्रस्ट कनाडा के युवा रोजगार कार्यक्रम को पूरा करने के लिए अतिथि सूची में हैं।

यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सनक भी होंगे शामिल

इसके अलावा ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सनक भी राज्याभिषेक समारोह में शामिल होंगे। वह Colossians की बाइबिल पुस्तक का पाठ करेंगे। वह और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) भी ध्वजवाहकों के जुलूस का नेतृत्व करेंगी। इसके अलावा समारोह में भारतीय मूल के इंद्रजीत सिंह सिख धर्म का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं, इंडो-गुयाना हेरिटेज के सैयद कमाल मुस्लिम धर्म का प्रतिनिधित्व करेंगे।

यह भी पढ़ें- King Charles coronation: 700 साल पुरानी कुर्सी पर बैठेंगे किंग चार्लस, 12वीं सदी के चम्मच से छिड़का जाएगा तेल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts