Honour of the Mubarak AL Kabeer: कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर गए पीएम नरेंद्र मोदी को वहां की सरकार ने अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है। कुवैत ने पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर प्रदान किया है। पीएम मोदी को कुवैत में मिला यह सम्मान अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश जैसी हस्तियों को पहले मिल चुका है। प्रधानमंत्री को मिला यह 20वां इंटरनेशनल सम्मान है।
कुवैत द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी को दिया गया सम्मान दो राष्ट्रों के बीच दोस्ती का प्रतीक माना जाता है। द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर कुवैत का एक नाइटहुड ऑर्डर है। यह ऑर्डर मित्रता के प्रतीक के रूप में राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी संप्रभुओं तथा विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को प्रदान किया जाता है। इससे पहले यह बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे विदेशी नेताओं को प्रदान किया जा चुका है।
पीएम नरेंद्र मोदी को कुवैत में मिले सर्वोच्च सम्मान के साथ उनको अपने पीएम कार्यकाल के दौरान मिले सम्मानों में 20वां था। दुनिया के 20 देशों का वह सम्मान पा चुके हैं। नवम्बर महीना में प्रधानमंत्री के नाइजीरिया विजिट पर पूर्व में घोषित ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर सम्मान से दिया गया था। यह सम्मान ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को नाइजीरिया पहले दे चुका था। प्रधानमंत्री मोदी को मिले सम्मानों की लिस्ट देखें…