लादेन के बेटे ने 9/11 हमले के आतंकी की बेटी से की थी शादी, पिता की मौत के बाद बढ़ गया था दबदबा

लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन (30) मारा गया है। हमजा अमेरिका द्वारा चलाए जा रहे आतंक रोधी अभियान में मारा गया। उस पर 10 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया गया था। 

लंदन। ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन (30) मारा गया है। हमजा अमेरिका द्वारा चलाए जा रहे आतंक रोधी अभियान में मारा गया। उस पर 10 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया गया था। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 'हमजा के मारे जाने से न सिर्फ अलकायदा में लीडरशिप की कमी हो गई है, बल्कि आतंकी संगठन के कई अभियान भी कमजोर पड़ जाएंगे। बता दें कि हमजा ने  9 सितंबर 2001 को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले में शामिल आतंकी मोहम्मद अता की बेटी से शादी की थी। अता विमान को हाईजैक करने वाले आतंकियों का चीफ था।

लादेन के सौतेले भाइयों ने की थी हमजा की शादी की पुष्टि : 
ओसामा बिन लादेन के सौतेले भाइयों अहमद और हसन ने ब्रिटिश अखबार द गार्जियन से इस बात की पुष्टि की थी। उन्होंने बताया था, "हमजा अल कायदा में सीनियर पद पर पहुंच गया है। वह अपने पिता ओसामा की मौत का बदला लेने के लिए काम कर रहा है। हमें जानकारी मिली है कि उसने शादी कर ली है। हमें ये ठीक से नहीं पता कि वह कहां है? लेकिन वह अफगानिस्तान में हो सकता है।" अमेरिकी सेना ने ओसामा को पाकिस्तान के एबटाबाद में 2 मई 2011 को मार गिराया था।

Latest Videos

कई साल से खुफिया एजेंसियों की नजर में था हमजा : 
हमजा ने जब से अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और इजरायल को जंग की धमकी दी थी तभी से उसे अलकायदा का डिप्टी चीफ माना जाने लगा था। पिछले कुछ साल से कई देशों की खुफिया एजेंसियां उस पर नजर बनाए थीं। हमजा ओसामा की उन तीन जिंदा बची बीवियों में से एक का बेटा था, जो लादेन की मौत के वक्त उसके साथ रह रही थीं। ओसामा की मौत के बाद उसकी पत्नियां और बच्चे सऊदी अरब लौट गए थे। जहां उन्हें पूर्व क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन नायेफ ने शरण दी थी। 

लादेन की मां आज भी उसे बेकसूर मानती है : 
ओसामा बिन लादेन की मां आलिया खानम अपने बेटे ओसामा बिन लादेन को बेकसूर मानती है। कुछ साल पहले द गार्जियन को दिए इंटरव्यू में आलिया ने कहा था, "ओसामा अच्छा बच्चा था, कुछ लोगों ने उसका ब्रेन वॉश कर दिया था।'' आलिया आज भी अपने बेटे को 9/11 हमले का जिम्मेदार नहीं मानती है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे दो एथलीटों ने बदल दिया सेबेस्टियन कोए का जीवन? क्या 2036 में भारत करेगा ओलंपिक की मेजबानी
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath