US के लॉस वेगास यूनिवर्सिटी में गोलीबारी: 3 की मौत-1 गंभीर घायल, आरोपी को भी मार गिराया

Published : Dec 07, 2023, 07:10 AM IST
las vega shooting

सार

अमेरिका के लॉस वेगास यूनिवर्सिटी में गोलीबारी हुई है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। फायरिंग करने वाला व्यक्ति भी मारा गया है। यूनिवर्सिटी में करीब तीन घंटे तक गोलीबारी की सूचना है। 

Las Vegas Shooting. अमेरिका के लॉस वेगास स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ नेवादा में गोलीबारी की घटना हुई है। फायरिंग में करीब तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि शूटिंग करने वाला व्यक्ति भी मारा गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो लॉस वेगास के टूरिस्ट प्लेस गैंबलिंग हब के पास यह गोलीबारी हुई है। अमेरिका में गन वॉयलेंस की यह ताजा घटना है, इससे पहले भी कई बार गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं।

क्या कहती है लॉस वेगास पुलिस

लॉस वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि हमारी जांच के अनुसार तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1 व्यक्ति को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का आरोपी भी गोलीबारी के दौरान मारा गया है। पुलिस ने बताया कि यह घटना दिन में हुई और सूचना मिली कि कोई संदिग्ध यूनिवर्सिटी कैंपस में घुस आया है। इसके बाद दो जगहों से गन शॉट की आवाजें सुनाई दीं। टीवी फुटेज में दिखाया गया है कि पुलिस-मिलिट्री स्टाइल में एक कार कैंटोनमेंट लाइन में मूव कर रही है और करीब दर्जन भर लोग उसके पीछे भाग रहे हैं।

महिला ने दी घटना की जानकारी

एक स्थानीय महिला ने लोकल ब्रॉडकास्टर को बताया कि उसने चीखने और चिल्लाने की आवाजें भी सुनी हैं। महिला ने बताया कि जैसे ही उसने ब्रेकफास्ट खत्म किया, वैसे ही बम जैसे तीन धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। महिला ने बताया कि इसके बाद दो बार और आवाजें आईं और अंदर से दौड़ने की आवाज भी आई। इसके बाद हम बेसमेंट की तरफ भागे और करीब 20 मिनट तक वहीं रहे। शूटिंग शुरू होने के करीब तीन घंटे बाद लोगों को शेल्टर में भेजने की आवाजें आईं। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया।

यह भी पढ़ें

दुबई COP28: सद्गुरु ने मिट्टी को बताया "जलवायु सुपरस्टार", कहा-इसे बचाना होगा

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिडनी: यहूदियों पर अंधाधुंध फायरिंग में सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन
Sydney Attack: कौन है सिडनी के हमलावर से भिड़ने वाला बहादुर शख्स, लोग बता रहे हीरो