2015 में उधमपुर हमले का मास्टर माइंड मारा गया, कराची में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलियों से भूना

Published : Dec 06, 2023, 03:11 PM IST
bullet

सार

लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी और 2015 में उधमपुर हमले का मास्टरमाइंड हंजला अदनान मारा गया है। पाकिस्तान के कराची में अज्ञात बंदूकधारियों ने हंजला अदनान को गोलियों से छलनी कर डाला। 

Terrorist Killed Pakistan. पाकिस्तान में एक और आतंकवादी को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया है। लश्कर ए तैयबा का आतंकवादी हंजला अदनान भारत में 2015 में एक हमले का मास्टर माइंड था। उसने उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर हमले की साजिश रची थी, उस हमले में बीएसएफ के दो जवान मारे गए थे जबकि 13 घायल हो गए थे। 2-3 दिसंबर 2023 की रात को कराची में आतंकी हंजला अदनान को उसके घर के सामने ही गोलियों से छलनी कर दिया।

हाफिज सईद का करीबी हंजला अदनान

बता दें कि मुंबई हमले के मुख्य आरोप हाफिज सईद का यह बेहद करीबी थी। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने हंजला अदनान को 4 गोलियां मारी थीं। यह भी जानकारी मिली कि लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी को गोली लगने के बाद पाकिस्तानी सेना कराची के एक हॉस्पिटल ले गई, जहां 5 दिसंबर को आतंकी ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार हंजला ने अपना बेस कराची को बना लिया था।

बीएसएफ पर हमले का था आरोपी

एनआईए ने बीएसएफ काफिले पर हमले के जो चार्जशीट दायर की थी, उसमें हंजला अदनान टॉप पर था। अदनान ने 2016 में जम्मू कश्मीर के पंपोर इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले का षड़यंत्र रचा था और उस हमले में सीआरपीएफ के 8 जवानों की मौत हो गई थी। हमले में 22 जवान घायल भी हो गए थे।

इस आतंकी लीडर को भी मारी गोली

अहले वल जमात के आतंकी लीडर बिलाल मुर्शीद को किसी अज्ञात ने गोली मारी दी है, जिससे वह गंभीर तौर पर घायल हो गया है। यह घटना पाकिस्तान के कराची शहर की है। हाल-फिलहाल पाकिस्तान में कई ऐसे आतंकियों की गोली मारकर हत्या कर दी है। दो दिन पहले भी आतंकी को गोली मारी गई थी। भारत के कई मोस्ट वांटेड आतंकियों को पाकिस्तान में धराशायी किया जा रहा है। हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आ पाया है कि आखिर इन हत्याओं की वजह क्या है और इसके पीछे कौन है।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान में एक और आतंकी को मारी गई गोली, जानें कौन है जमात लीडर बिलाल मुर्शीद

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?