कौड़ियों के दाम खरीदा घर, दीवार तोड़ते ही बदल गई किस्मत, हाथ लगा लाखों का खजाना

Toño Piñeiro नाम के एक बिल्डर ने अपने लिए स्पेन के लुगो में एक घर खरीदा, जिस की दीवार के पीछे उसे ऐसा कुछ मिला, जिससे देख कर वह हैरान रह गया।

 

Man Finds Treasure in Old Home: लोग जब अपने लिए जब घर खरीदते हैं, तो चाहते हैं उनका ज्यादा से ज्यादा फायदा हो। लोग कम से कम कीमत पर अच्छी प्रॉपर्टी लेना चाहते हैं। ऐसे में पुराना घर खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। साथ ही आप पुराने घर की मरम्मत करवा कर उसे खूबसूरत लुक दे सकते हैं। इसके अलावा कई बार पुरानी इमारतों से कीमती खजाना भी मिल जाता है। दरअसल, पुराने जमाने में लोग अपने खजाने को घरों में छिपा कर रखते थे। ऐसे में कई बार पुरानी बिल्डिंग में तोड़-फोड़ होने के दौरान घर में छिपा खजाना भी हाथ लग जाता है।

ऐसा ही एक खजाना स्पेन के बिल्डर Toño Piñeiro के हाथ लगा है, जिन्होंने अपने लिए लुगो शहर में एक घर खरीदा था। इस घर को वह रिटायरमेंट होम बनाना चाहते थे। जानकारी के मुताबिक जब घर में कुछ निर्माण कार्य हो रहा था, तभी उन्हें दीवार के पीछे छिपा एक खजाना मिला। इसके बाद टोनो ने पूरी दीवार को तोड़ दिया।

Latest Videos

दीवार से निकला 47 लाख रुपये का खजाना

बता दें कि दीवार के अंदर कई सारी टिन की बोतलें रखी हुई थीं, जिनमें नोट रखे थे। बताया जा रहा है कि दीवार से कुल 47,500 यूरो यानि (47 लाख रुपये) से ज्यादा के नोट निकले। दीवार के अंदर से मिले इस खजाने को देखकर टोनो दंग रह गए। हालांकि, यह खुशी बस कुछ पल की थी।

टोनो ने फेसबुक लिस्टिंग के जरिए खरीदी थी प्रॉपर्टी

दरअसल, टोनो को जो कैश मिला वह Spanish Pesetas है, जो साल 2022 में ही लीगल टेंडर नहीं रह गया था और स्पेन की करेंसी यूरो हो गई थी। ऐसे में उसे न तो इस कैश के बदले यूरो मिल सकते थे और न ही ये कहीं लेन-देन के काम आ सकते थे। बता दें कि टोनो ने ये प्रॉपर्टी फेसबुक पर लिस्टिंग के जरिए खरीदी थी और 40 साल से यहां कोई नहीं आया था। जानकारी के मुताबिक प्रॉपर्टी पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो गई थी।

यह भी पढ़ें- वीरान मुर्दाघर में बनेगा आलीशान होटल, लाशों को रखने वाले रैक पर सजेगी दारु, रात-दिन होगी पार्टी

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल