
Man Finds Treasure in Old Home: लोग जब अपने लिए जब घर खरीदते हैं, तो चाहते हैं उनका ज्यादा से ज्यादा फायदा हो। लोग कम से कम कीमत पर अच्छी प्रॉपर्टी लेना चाहते हैं। ऐसे में पुराना घर खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। साथ ही आप पुराने घर की मरम्मत करवा कर उसे खूबसूरत लुक दे सकते हैं। इसके अलावा कई बार पुरानी इमारतों से कीमती खजाना भी मिल जाता है। दरअसल, पुराने जमाने में लोग अपने खजाने को घरों में छिपा कर रखते थे। ऐसे में कई बार पुरानी बिल्डिंग में तोड़-फोड़ होने के दौरान घर में छिपा खजाना भी हाथ लग जाता है।
ऐसा ही एक खजाना स्पेन के बिल्डर Toño Piñeiro के हाथ लगा है, जिन्होंने अपने लिए लुगो शहर में एक घर खरीदा था। इस घर को वह रिटायरमेंट होम बनाना चाहते थे। जानकारी के मुताबिक जब घर में कुछ निर्माण कार्य हो रहा था, तभी उन्हें दीवार के पीछे छिपा एक खजाना मिला। इसके बाद टोनो ने पूरी दीवार को तोड़ दिया।
दीवार से निकला 47 लाख रुपये का खजाना
बता दें कि दीवार के अंदर कई सारी टिन की बोतलें रखी हुई थीं, जिनमें नोट रखे थे। बताया जा रहा है कि दीवार से कुल 47,500 यूरो यानि (47 लाख रुपये) से ज्यादा के नोट निकले। दीवार के अंदर से मिले इस खजाने को देखकर टोनो दंग रह गए। हालांकि, यह खुशी बस कुछ पल की थी।
टोनो ने फेसबुक लिस्टिंग के जरिए खरीदी थी प्रॉपर्टी
दरअसल, टोनो को जो कैश मिला वह Spanish Pesetas है, जो साल 2022 में ही लीगल टेंडर नहीं रह गया था और स्पेन की करेंसी यूरो हो गई थी। ऐसे में उसे न तो इस कैश के बदले यूरो मिल सकते थे और न ही ये कहीं लेन-देन के काम आ सकते थे। बता दें कि टोनो ने ये प्रॉपर्टी फेसबुक पर लिस्टिंग के जरिए खरीदी थी और 40 साल से यहां कोई नहीं आया था। जानकारी के मुताबिक प्रॉपर्टी पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो गई थी।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।