वीरान मुर्दाघर में बनेगा आलीशान होटल, लाशों को रखने वाले रैक पर सजेगी दारु, रात-दिन होगी पार्टी

यूके के लीक में स्टैफ़ोर्डशायर में सालों से वीरान एक मुर्दाघर जल्द ही आलीशान होटल में तब्दील होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस होटल को हॉन्टेड थीम पर क्रिएट किया जाएगा।

लंदन: ब्रिटेन के लीड में स्टैफोर्डशायर में सालों से वीरान पड़े एक मुर्दाघर का अब कायाकल्प होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस मुर्दाघर को होटल में बदला जा रहा है। आज जहां लोग दिन में भी जाने से डरते हैं, होटल बनने के बाद वहां पार्टी और मौज-मस्ती करेंगे। इस मुर्दाघर को जल्द ही एयरबीएनबी की प्रॉपर्टी में बदल दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस होटल की थीम भी हॉन्टेड रखी जाएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रॉपर्टी की सेल ऑनलाइन हो चुकी है। इसकी शुरूआती कीमत 56 लाख रुपये थी, लेकिन इसे दोगुनी कीमत पर बेचा गया है। इस मुर्दाघर का इतिहास काफी पुराना बताया जा रहा है। बता दें कि इस पुराने मुर्दाघर की सेल John Pye Auctions द्वारा की गई थी। खंडहर हो चुके इस मुर्दाघर की फाइनल बोली डेढ़ करोड़ रुपए लगाई गई। इसके अंदर अभी भी मुर्दाघर से जुड़ा सामान रखा हुआ है। कई सालों पहले यहां लाशों को स्टोर कर के रखा जाता था, लेकिन पिछले बीस साल से ये जगह वीरान थी।

Latest Videos

हॉन्टेड थीम पर बनाया जाएगा होटल

रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में इस मुर्दाघर के दरवाजे फिर से खोले गए थे। इसके आसपास झाड़ियां काफी बड़ गई हैं और अब यहां होटल बनाने से पहले इसकी साफ-सफाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक इस होटल को डरावनी थीम पर क्रिएट किया जाएगा।

फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि इस मुर्दाघर को किसने खरीदा है, लेकिन ये बात तय है कि इसे रिनोवेट करने में अच्छे-खासे पैसे खर्च होंगे। यह मुर्दाघर एक चर्च के बगल में स्थित है, जहां अंतिम संस्कार के बाद पूजा-पाठ भी की जाती थी।

पुरानी इमारत को तोड़कर बनेगा होटल

बीस साल से बंद पड़े इस मुर्दाघर की हालत काफी खराब हो चुकी है। इसकी छत की लकड़ियां टूट गई हैं। साथ ही इमारत को भी काफी नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि बोली लगाए जाने से पहले यह साफ कर दिया गया था कि अगर यहां नई इमारत बनानी है, तो पहले पुरानी बिल्डिंग को पूरी तरह तोड़ना पड़ेगा। उसके बाद ही यहां नया कंस्ट्रक्ट हो पाएगा।

यह भी पढ़ें- Serial Sperm Donor: स्पर्म डोनेट कर के बना 500 से ज्यादा बच्चों 'पिता', अदालत को सता रहा है बड़ा डर

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस