
लंदन: ब्रिटेन के लीड में स्टैफोर्डशायर में सालों से वीरान पड़े एक मुर्दाघर का अब कायाकल्प होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस मुर्दाघर को होटल में बदला जा रहा है। आज जहां लोग दिन में भी जाने से डरते हैं, होटल बनने के बाद वहां पार्टी और मौज-मस्ती करेंगे। इस मुर्दाघर को जल्द ही एयरबीएनबी की प्रॉपर्टी में बदल दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस होटल की थीम भी हॉन्टेड रखी जाएगी।
रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रॉपर्टी की सेल ऑनलाइन हो चुकी है। इसकी शुरूआती कीमत 56 लाख रुपये थी, लेकिन इसे दोगुनी कीमत पर बेचा गया है। इस मुर्दाघर का इतिहास काफी पुराना बताया जा रहा है। बता दें कि इस पुराने मुर्दाघर की सेल John Pye Auctions द्वारा की गई थी। खंडहर हो चुके इस मुर्दाघर की फाइनल बोली डेढ़ करोड़ रुपए लगाई गई। इसके अंदर अभी भी मुर्दाघर से जुड़ा सामान रखा हुआ है। कई सालों पहले यहां लाशों को स्टोर कर के रखा जाता था, लेकिन पिछले बीस साल से ये जगह वीरान थी।
हॉन्टेड थीम पर बनाया जाएगा होटल
रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में इस मुर्दाघर के दरवाजे फिर से खोले गए थे। इसके आसपास झाड़ियां काफी बड़ गई हैं और अब यहां होटल बनाने से पहले इसकी साफ-सफाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक इस होटल को डरावनी थीम पर क्रिएट किया जाएगा।
फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि इस मुर्दाघर को किसने खरीदा है, लेकिन ये बात तय है कि इसे रिनोवेट करने में अच्छे-खासे पैसे खर्च होंगे। यह मुर्दाघर एक चर्च के बगल में स्थित है, जहां अंतिम संस्कार के बाद पूजा-पाठ भी की जाती थी।
पुरानी इमारत को तोड़कर बनेगा होटल
बीस साल से बंद पड़े इस मुर्दाघर की हालत काफी खराब हो चुकी है। इसकी छत की लकड़ियां टूट गई हैं। साथ ही इमारत को भी काफी नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि बोली लगाए जाने से पहले यह साफ कर दिया गया था कि अगर यहां नई इमारत बनानी है, तो पहले पुरानी बिल्डिंग को पूरी तरह तोड़ना पड़ेगा। उसके बाद ही यहां नया कंस्ट्रक्ट हो पाएगा।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।