गजब की वफादारीः पुराने मालिक से मिलने के लिए 64 किमी चला कुत्ता, भूखे पेट 27 दिन किया सफर

उत्तरी आयरलैंड के डनगानन शहर के एक कुत्ते ने हाल ही में 64 किलोमीटर लंबा सफर तय किया है। गोल्डन रिट्रीवर नस्ल के इस कुत्ते का नाम कूपर है।

 

डबलिन: कहते हैं कि कु्त्ते से ज्यादा कोई वफादार नहीं होता है। कु्त्ते इतने वफादार होते हैं कि सालों-साल अपने मालिक के घर से दूर रहने के बावजूद भी वह उसे नहीं भूलते और मौका मिलने पर उसे मिलने पहुंच जाते हैं। ऐसी ही एक मिसाल उस समय देखने को मिली जब आयरलैंड में एक कुत्ते ने अपने पुराने मालिक से मिलने के लिए 27 दिन भूखे पेट 64 किलोमीटर का लंबा सफर तय किया और उस जगह पहुंचा जहां उसने अपना बिताया था।

एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी आयरलैंड (Northern Ireland)) के डनगानन (Dungannon) शहर में एक गोल्डन रिट्रीवर कुत्ते ने अपने पुराने मालिक से मिलने के लिए 64 किलोमीटर का लंबा सफर तय किया। कूपर (Cooper) नाम का ये कुत्ता एक Golden Retriever है।

Latest Videos

रिपोर्ट के मुताबिक कूपर को उसके पुराने मालिकों ने एक पेट शॉप में बेच दिया था। जिसे बाद बाद नें नाइजिल फ्लेमिंग (Nigel Fleming ) नाम के एक फोटोग्राफर ने हाल ही में उस खरीद लिया और उसे अपने घर ले गया। जहां से कुत्ते के पुराने मालिक का घर 64 किमी दूर टोबरमोर (Tobermore) कस्बे में था।

लॉस्ट पॉज संस्था की मदद से की कुत्ते की तलाश

रिपोर्ट के मुताबिक नाइजिल अपनी कार से उसे घुमाने ले गया, उसने जैसे ही अपनी कार का दरवाजा खोला कूपर वहां से फरार हो गया। वह कार से इतनी तेजी से भागा कि नाइजिल उसे पकड़ ही नहीं सका। इसके बाद नाइजिल ने लॉस्ट पॉज संस्था की मदद से कुत्ते की तलाश शुरू की। उसको खोजने के लिए पोस्टर्स चिपकाए गए, लेकिन उसके बारे में कोई सूचना नहीं मिली।

64 किमी सफर करके पुराने घर पहुंचा कुत्ता 

इस बीच 26 अप्रैल को अचानक लॉस्ट पॉज (Lost Paws) संस्था के पास फोन आया कि कूपर को टोबरमोर में देखा गया है। ये सुनकर नाइजिल और संस्था के होश उड़ गए क्योंकि कुत्ता 64 किलोमीटर का सफर लगभग 27 दिनों में तय कर के अपने पुराने घर पहुंचा था।

कुत्ते ने 27 दिन भूखे रह कर तय किया सफर 

लॉस्ट पॉज के एक प्रवक्ता ने बताया कि अपने सफर के दौरान कुत्ते ने सड़कें पार की, जंगल पार किए, खेत पार किए, ग्रामीण इलाकों की सड़कों को क्रॉस किया, ट्रैफिक से बचा, लोगों की नजरों से बचा, और भूखे पेट, बिना कुछ खाए-पिए 27 दिनों की यात्रा कर 64 किलोमीटर दूर, ठीक उसी जगह पहुंच गया जहां उसका बचपन गुजरा था। उनका कहना है कि वह कूपर के रेस्क्यू ऑपरेशन का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं।

पूरी तरह स्वस्थ है कुत्ता

नाइजिल ने बताया कि कुत्ता अब घर लौट आया है और अब वह खाना भी खा रहा है और पूरी तरह स्वस्थ है। हर कोई इस घटना से दंग है और इसे फिल्मी कहानी की ही तरह देख रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जब कूपर गायब हो गया था,तो लोगों ने मुझे हर तरह की मदद की पेशकश की गई थी। मैं सभी का शुक्रगुजार हूं।

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान में जिस हेलिकॉप्टर से मचाई तबाही, अब उसी को बनाया घर, जरूरत की हर चीज है मौजूद

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी