15 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 18 लोगों की मौत, मरने वालों में 11 महिलाएं

मेक्सिको में हुए एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है। घटना उस समय हुई जब एक टूरिस्ट बस खाई में गिर गई।

Danish Musheer | Published : May 1, 2023 4:55 AM IST / Updated: May 01 2023, 11:50 AM IST

मेक्सिको: पश्चिमी मेक्सिको में एक बस चट्टान से गिर गई। इस घटना में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। घटना उस समय हुई, जब पर्यटकों को ले जा रही बस मेक्सिको के नैयरिट राज्य (Nayarit State) के कॉम्पोस्टेला में पलट गई। आपातकालीन कर्मचारी दुर्घटना की सूचना मिलने के तत्काल बाद मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया.

बताया जा रहा है किये बस गुआयाबीतोस जा रही थी और सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। पुलिस का कहना है कि हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 11 महिलाओं और 7 पुरुष शामिल हैं। इसके अलावा कम से कम 11 नाबालिगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Latest Videos

15 मीटर गहरी खाई में गिरी थी बस

जानकारी के मुताबिक ये टूरिस्ट बस (Tourist Bus) शनिवार की रात को राज्य की राजधानी टेपिक और प्यूर्टो वालार्टा के पर्यटन स्थल को जोड़ने वाले राजमार्ग पर करीब 15 मीटर (49.21 फीट) गहरी खाई में गिरी थी।

 हादसे में 18 लोगों की मौत
पुलिस ने एक बयान में कहा कि घटना की सूचना मिलते ही हमने पीड़ितों को बचाने के लिए राहत और बचाव का काम शुरू किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न संघीय और राज्य अधिकारियों के साथ कोर्डिनेशन किया। अधिकारियों ने बताया कि इस भीषण रोड एक्सीडेंट में 11 महिलाओं और सात पुरुषों की मौत हो गई। कम से कम 11 नाबालिगों को इलाज के लिए अस्पतालों में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- सीरियल किलर निकली गर्भवती महिला, साइनाइड देकर 12 दोस्तों को उतारा मौत के घाट, पूर्व प्रेमी भी हुआ शिकार

Share this article
click me!

Latest Videos

Supreme Court On Bulldozer Action: SC ने सरकारों को अब ढंग से समझा दिया
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |
LIVE: भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद नई दिल्ली में मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई