- Home
- World News
- अफगानिस्तान में जिस हेलिकॉप्टर से मचाई तबाही, अब उसी को बनाया घर, जरूरत की हर चीज है मौजूद
अफगानिस्तान में जिस हेलिकॉप्टर से मचाई तबाही, अब उसी को बनाया घर, जरूरत की हर चीज है मौजूद
- FB
- TW
- Linkdin
आजकल लोग अपने घरों को लेकर काफी इनोवेटिव हो गए हैं। अपने घरों को शानदार लुक देने के लिए लोग उसमें तरह-तरह के बदलाव करते रहते हैं।
ऐसा ही एक इनोवेटिव आइडिया अमेरिका के एक कपल ने खोजा और एक पुराने हेलिकॉप्टर को अपना घर बना लिया है। इसकी खास बात यह है कि इसमें जरूरत की हर चीज मौजूद है।
टाइम्स नाओ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार ब्लेक मॉरिस (Blake Morris) और मैगी मॉर्टन (Maggie Morton) ने एक पुराना हेलिकॉप्टर खरीद और फिर उसे घर में तब्दील कर दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक दोनों पति-पत्नी हैं और दोनों अमेरिकी कोस्ट गार्ड में हेलिकॉप्टर पायलट्स हैं।साल 2020 में उन्हें फेसबुक मार्केट प्लेस सेक्शन में एक पुराना हेलिकॉप्टर (Helicopter) बिकता दिखाई दिया।
उन्होंने तुरंत उस हेलिकॉप्टर को खरीद लिया और एक चलते-फिरते कैंप में बदल दिया। हेलिकॉप्टर का लुक बदलने के दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम पर उसकी तस्वीरों और वीडियोज को शेयर किया।
कपल ने इस हेलिकॉप्टर कैंप को हेलिकैंपर (Helicamper) नाम दिया है। ये एक 1978 SA 330J Puma हेलिकॉप्टर है, जिसे घर जैसा लुक दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार हेलिकॉप्टर सबसे पहले जर्मन मिलिट्री पुलिस के पास गया था।
वहां से उसे खरीद लिया गया और अमेरिकी सेना द्वारा उसका इस्तेमाल अफगानिस्तान में लड़ाई के दौरान किया गया था। कुछ सालों तक वहां इस्तेमाल होने के बाद इसे अमेरिका भेज दिया गया और साल 2011 से वह अमेरिका में ही था।
जब ब्लेक ने इसे देखा तो इसे खरीदकर कैंप बनाने का मन बना लिया था। उनके इस आइडिया में उनकी पत्नी ने भी बहुत साथ दिया। द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार उन्हें इस हेलिकॉप्टर को हेलिकैंपर बनाने में 900 घंटे का वक्त लगा।
सबसे पहले उन्होंने हेलिकॉप्टर की टेल को हटा दिया और वहां खिड़की लगा दी जिससे अंदर प्रोशनी आ सके। उसके बाद हेलिकॉप्टर के अंदर टॉयलेट, बेडरूम, और किचेन बनाया।
हेलिकॉप्टर में फ्रिज, टीवी, कॉफी टेबल जैसी सुविधाएं भी हैं। उसमें इतनी जगह है कि उसमें काउच या दूसरा बिस्तर भी लगाया जा सकता है।