कॉमन सेंस के सवाल पर ब्रिटिश पीएम का दिलचस्प जवाब, जानें रिषी सुनक ने क्या कहा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रिषी सुनक ने कहा कि एक आदमी, आदमी होता है और एक महिला, महिला ही होती है। ब्रिटिश पीएम का यह बयान कॉमन सेंस से जुड़े सवाल के बाद सामने आया है।

British PM Rishi Sunak. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रिषी सुनक ने कहा कि एक आदमी, आदमी होता है और एक महिला, महिला ही होती है। ब्रिटिश पीएम का यह बयान कॉमन सेंस से जुड़े सवाल के बाद सामने आया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने पब्लिक हेल्थ और स्मोकिंग के खतरों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि हमें यह तय करना होगा कि 14 साल से कम उम्र वालों को सिगरेट की बिक्री नहीं की जानी चाहिए।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रिषी सुनक ने बुधवार को टोरी पार्टी के वार्षिक कांफ्रेंस को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कई क्रिटिकल सवालों के जवाब दिए। इस दौरान लोगों को चौंकाते हुए ब्रिटिश पीएम ने जेंडर आइडेंटिटी पर भी बयान दिया। ब्रिटीश पीएम ने कहा कि एक आदमी, आदमी होता है,जबकि कोई महिला, महिला होती है। ट्रांसजेंडर के मुद्दे पर भी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने अपनी राय रखी थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें यह विश्वास नहीं करना चाहिए कि लोग किसी भी जेंडर में एक समान होते हैं।

Latest Videos

पब्लिक हेल्थ पर भी बोले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री

ब्रिटिश पीएम रिषी सुनक पब्लिक हेल्थ को लेकर कहा कि हमें तंबाकू को लेकर बोल्ड स्टेप उठाने होंगे क्योंकि स्मोकिंग किसी भी लेवल पर सुरक्षित नहीं होता है। उन्होंने स्मोकिंग के लिए लीगल एज को लेकर भी हर साल प्रोग्रेसिव एप्रोच की जरूरत पर बल दिया। कहा कि यह उनका उद्देश्य है कि स्मोकिंग के खतरे को दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि हमें यह तय करना होगा कि 14 साल से कम उम्र के लोग सिगरेट न खरीद सकें। इसका मतलब यह कि 14 साल से कम उम्र वालों को सिगरेट की बिक्री नहीं की जानी चाहिए। हम इसे भविष्य में लागू करेंगे। हम न्यू जेनरेशन को स्मोक फ्री बनाने पर विश्वास करते हैं।

यह भी पढ़ें

वेनिस में बड़ा बस हादसा: पुल की रेलिंग तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर गिरी टूरिस्टों से भरी बस, कम से कम 21 मौतें

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina