
यूज किए हुए कंडोम और मरे हुए कॉकरोच रखकर होटलों को बेवकूफ़ बनाकर मुफ़्त में रहने और पैसे हड़पने वाला एक युवक गिरफ़्तार। होटल वालों को धोखा देकर ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठना उसका काम था। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कॉलेज की फ़ीस के पैसे ख़त्म हो जाने के बाद उसने पैसे कमाने के लिए यह तरीक़ा अपनाया।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की रिपोर्ट के अनुसार, 21 साल का जियांग नाम का यह युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वह होटलों में आम तरीक़े से चेक इन करता, फिर अपने साथ लाए यूज किए हुए कंडोम, मरे हुए कॉकरोच और बाल कमरे में फैला देता और होटल की गंदगी की शिकायत करता.
कमरे में गंदगी देखकर होटल वाले उसकी शिकायत को नज़रअंदाज़ नहीं कर पाते थे। इसी का फ़ायदा उठाकर जियांग होटल वालों से मुफ़्त में रहना और मुआवज़ा दोनों हासिल कर लेता।
जेजियांग के लिनहाई के पुलिस अफ़सरों का कहना है कि वह पिछले दस महीनों से यह ठगी कर रहा था। एक ही दिन में वह चार होटलों को चूना लगा देता था। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक़, जियांग अब तक 63 होटलों को इस तरह बेवकूफ़ बना चुका है।
सफ़ाई की समस्या का बहाना बनाकर पैसे ऐंठने की कोशिशें बढ़ने पर होटल वालों को शक हुआ। उन्होंने आपस में बातचीत की, जिससे ठगी का पता चला। फिर एक होटल ने उसके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने जाँच करके मामले का पर्दाफ़ाश किया।
एक स्थानीय होटल से जियांग को गिरफ़्तार करने के बाद शुरुआती जाँच में उसके पास से ठगी में इस्तेमाल होने वाली चीज़ों के 23 पैकेट मिले। आगे की जाँच से पता चला कि पिछले साल से उसने 300 से ज़्यादा होटलों में ठहरकर 63 जगहों पर ठगी की है। अब तक उसने इस तरह 5,200 डॉलर (4.32 लाख रुपये) ऐंठे हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।