6 साल तक नहीं रखा ऑफिस में कदम, फिर भी मिलती रही सैलरी! सामने आई सच्चाई तो उड़े मालिक के होश

Published : Mar 19, 2025, 02:55 PM IST
USA to India Job Struggle viral post

सार

स्पेन में एक आदमी 6 साल तक काम पर नहीं गया, फिर भी उसे सैलरी मिलती रही। मामला तब खुला जब कंपनी उसे 20 साल की सर्विस के लिए सम्मानित करने वाली थी। कोर्ट ने उस पर जुर्माना लगाया।

स्पेन। लोग नौकरी पैसा कमाने के लिए करते हैं। ताकि वो आराम की जिंदगी गुजार सकें, लेकिन स्पेन से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक आदमी अपने काम और वर्क प्लेस दोनों से जी चुराता हुआ दिखाई दिया और उसके बदले में उसे सैलरी मिलती रही। 6 साल तक उस शख्स ने ऐसे ही नौकरी की। वो शख्स कभी ड्यूटी पर नहीं गया, लेकिन सैलरी उसके अकाउंट में आती रही। इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब उस शख्स की फर्म ने उसे 20 साल की सर्विस के लिए कुछ बोनास या अवार्ड देने के बारे में सोचा।

स्पेन के कैडिज़ में एक जल ट्रिटमेंट फैसलिटी एक प्लांट में जोआक्विन गार्सिया सुपरवाइजर था। वो छह साल तक काम पर नहीं आया। किसी भी विभाग ने शख्स के गायब रहने पर ध्यान नहीं दिया। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब कंपनी ने शख्स को उसकी 20 साल की सेवा के लिए पुरस्कृत करने का सोचा। वो उसे कई सालों तक ईमानदारी के लिए पुरस्कार देने चाहते थे। जब उसके बारे में पता किया गया तो पता चला कि वो शख्स छह साल से ऑफिस आया ही नहीं।

कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला

जब जोआक्विन गार्सिया से पूछताछ की गई, तो उनके पास इतने समय से गायब रहने के लिए कोई स्पष्ट कारण नहीं था। बाद में उनके वकील ने तर्क दिया कि वे वर्क प्लेस पर बुलिंग का शिकार हुए थे और नौकरी छूटने के डर से उन्होंने इसकी रिपोर्ट नहीं की। उनके सहयोगियों ने एल मुंडो को बताया कि काम करने के बजाय, उन्होंने अपना समय साइकोलॉजी पढ़ने में बिताया। अंत में, अदालत ने गार्सिया के खिलाफ फैसला सुनाया और उन पर छह साल गायब रहने के लिए 30,000 डॉलर (लगभग 25 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया जो टैक्स के बाद एक वर्ष के वेतन के बराबर है।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?