दुनिया घूमने के लिए शख्स ने खर्च किए 17 लाख रुपए, लेकिन कर बैठा एक गलती और पड़ गए लेने के देने

ब्रिटेन के क्रिस्टोफर चैपल ने दुनिया भर की यात्रा के लिए 17.83 लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन उसे क्रूज शिप उसे आधे रास्ते में ही छोड़ कर रवाना हो गया।

Danish Musheer | Published : Apr 24, 2023 9:45 AM IST / Updated: Apr 25 2023, 10:45 AM IST

मनीला: ब्रिटेन के शख्स का दिल उस समय टूट गया, जब दुनिया भर की यात्रा के लिए 17,500 पाउंड खर्च किए, लेकिन यात्रा के दौरान शिप उसे रास्ते में छोड़ कर चला गया। जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन के 72 वर्षीय क्रिस्टोफर चैपल ने दुनिया भर की यात्रा के लिए 17,500 पाउंड (17.83 लाख रुपये) खर्च किए थे, लेकिन उसे क्रूज शिप उसे आधे रास्ते में ही छोड़ कर रवाना हो गया। क्रूज जिस समय रवाना हुआ उस समय फिलीपींस में चैपल का हेल्थ चेकअप हो रहा था।

जानकारी के मुताबिक चैपल को आधे रास्ते में मतली आने लगी और उसने जांच करवाने के लिए शिप में डॉक्टर से मुलाकात की। इसके बाद डॉक्टर ने चैपल को अपनी अच्छी तरह से जांच करवाने की सिफारिश की और कहा कि स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें बोर्ड पर जानी की अनुमति नहीं दे सकते। इसके बाद उन्हें चेक-अप के लिए 4 मार्च को फिलीपींस के पलावन द्वीप पर क्रूज से उतर दिया गया। हालांकि, उन्हें मामूली हीटस्ट्रोक हो गया था, लेकिन बदकिस्मती से जब तक चैपल टेस्ट हो पाता, जहाज वहां से रवाना हो गया।

फ्लाइट से घर पहुंचे चैपल

इस के बाद चैपल और उनकी भतीजी ने क्रूज आयोजकों और यात्रा बीमाकर्ताओं से संपर्क किया, जिन्होंने कहा कि उनकी हालत गंभीर है, जिससे उनकी वापसी मुश्किल हो गई है।इतना ही नहीं 72 वर्षीय को मनीला जाने के लिए भी अयोग्य माना जा रहा था। इसलिए उन्हें नाव से फिलीपींस की राजधानी की यात्रा करनी पड़ी। अंत में उन्हें फ्लाइट में सवार होने की अनुमति मिल गई और वह 7 अप्रैल को यूके में अपने घर पहुंच सके।

शिप से उतारने से पहले नहीं हुई थी जांच 

उन्होंने कहा कि मुझे घर लाने वाले डॉक्टर अच्छे थे, मैं उन्हें दोष नहीं दे सकता था। उन्होंने कहा कि यह एक हास्यपूर्ण कॉक-अप जैसा लगता है। जिस व्यक्ति ने मुझे जहाज से उतारा था, उसने मेरी जांच भी नहीं की थी और क्या वह नहीं जानता था कि अस्पताल के चेकअप में बंदरगाह पर होने की तुलना में अधिक समय लगता है।

नहीं दिखाई बीमारी की रिपोर्ट

अगर मुझे कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या थी, तो मुझे इसके बारे में क्यों नहीं बताया गया या उनकी चिकित्सा रिपोर्ट क्यों नहीं दिखाई गई? बता दें कि फिलहाल वह अब अपने सामान का इंतजार कर रहे हैं और कंपनी ने कहा कि वह इसे वापस करने की लागत को वहन करेगी।

यह भी पढ़ें- लाइव स्टंट के दौरान महिला एक्रोबैट का पति से हुआ झगड़ा, गुस्से में हो गई चूक और फिर…

Share this article
click me!

Latest Videos

Hathras Stampede: कहां है भगदड़ का मुख्य आरोपी, वकील एपी सिंह ने बताया अगला प्लान
Assam Flood: असम में बाढ़ ने मचाई तबाही...52 लोगों की मौत, 21 लाख से ज्यादा प्रभावित
केदारनाथ हाईवे पर सुरंग में भू्स्खलन, उत्तराखंड में आफत बनी बारिश
PM Modi LIVE: विश्व टी-20 चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत
हाथरस हादसा: चढ़ावा ना लेने वाला नारायण साकार कैसे बना करोड़ों का मालिक