बेफिक्र होकर बस स्टैंड पर सो रही थी मां, 8 महीने के बच्चे को चुरा ले गई महिला; वीडियो वायरल

Published : Oct 09, 2019, 09:35 AM ISTUpdated : Oct 09, 2019, 09:39 AM IST
बेफिक्र होकर बस स्टैंड पर सो रही थी मां, 8 महीने के बच्चे को चुरा ले गई महिला; वीडियो वायरल

सार

उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गलशहीद इलाके में बस स्टैंड पर एक महिला को ब्रफिक्र होकर सोना महंगा पड़ गया। महिला बस स्टैंड पर जब सो रही थी, उसी वक्त एक अन्य महिला आई और 8 महीने के बच्चे को चुरा ले गई। 

मुरादाबाद. उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गलशहीद इलाके में बस स्टैंड पर एक महिला को ब्रफिक्र होकर सोना महंगा पड़ गया। महिला बस स्टैंड पर जब सो रही थी, उसी वक्त एक अन्य महिला आई और 8 महीने के बच्चे को चुरा ले लेगी। 

घटना 7 अक्टूबर की बताई जा रही है। यह घटना बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

आरोपियों की तलाश जारी
मुरादाबाद एसपी अंकित मित्तल ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है। महिला की पहचान हो गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है। 

पहले महिला से बनाई पहचान फिर चुरा लिया बच्चा
उन्होंने बताया कि पहले दोनों आरोपियों ने महिला जिसका नाम रानी है, उससे पहचान बनाने की कोशिश की। इसी का फायदा उठाकर वे बच्चे को उठा ले गए। महिला ने पहले बच्चे को खोजने की कोशिश की। लेकिन जब नहीं मिला तो उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी। 

रानी ने बताया कि उन्होंने पहचान बनाकर पहले उसे कंबल और बच्चे के लिए कुछ दवाईयां दीं। उसके बाद आरोपी युवक पास में पड़ी बेंच पर लेट गया। महिला भी उसी के पास बैठ गई। जब रात 12 बजे वह सो गई तो महिला और एक अन्य आरोपी ने बच्चे को चुरा लिया।  

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Great Honor Nishan Of Ethiopia: PM मोदी को इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान-बने पहले ग्लोबल लीडर
असंभव लेकिन सत्य! बिना औरत देखे 82 साल तक रहा जिंदा, पढ़ें इस शख्स की कहानी