चीन में मुस्लिमों के उत्पीड़न पर अमेरिका सख्त, लगाए ये नए प्रतिबंध

Published : Oct 09, 2019, 08:45 AM IST
चीन में मुस्लिमों के उत्पीड़न पर अमेरिका सख्त, लगाए ये नए प्रतिबंध

सार

चीन में हो रहे मुस्लिमों के उत्पीड़न को लेकर अमेरिका ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है। चीन की 28 संस्थाओं पर बैन के बाद अब अमेरिका ने चीनी अधिकारियों के यूएस के वीजा पर भी रोक लगा दी है।

वॉशिंगटन. चीन में हो रहे मुस्लिमों के उत्पीड़न को लेकर अमेरिका ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है। चीन की 28 संस्थाओं पर बैन के बाद अब अमेरिका ने चीनी अधिकारियों के यूएस के वीजा पर भी रोक लगा दी है। अमेरिका ने यह कदम चीन के शिनजियांग प्रांत में हो रहे उइगर मुस्लिमों के उत्पीड़न और मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर उठाया है।

अमेरिका ने चीन को अल्पसंख्यक मुस्लिमों पर सख्त पाबंदियों और लगातार हो रहे उनके दमन को भी रोकने को कहा है। साथ ही उन सभी अल्पसंख्यकों को छोड़ने को कहा है, जिन्हें विरोध करने के चलते हिरासत में लिया गया है। 

ये अधिकारी अल्पसंख्यकों के दमन के लिए जिम्मेदार
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा, मैं चीन के सरकारी अफसरों और कम्युनिष्ट पार्टी के अधिकारियों के वीसा पर प्रतिबंध का ऐलान करता हूं। हमारा मानना है कि ये लोग शिंजियांग में अल्पसंख्यक उइगर, कजाख और किर्ग मुस्लिमों के दमन के लिए जिम्मेदार हैं। 

10 लाख मुस्लिमों को हिरासत में रखा- अमेरिका
उन्होंने कहा कि चीन ने 10 लाख से ज्यादा मुस्लिमों को हिरासत केंद्रों में रखा है। यह सब उनके धर्म और संस्कृति को मिटाने के लिए क्रमबद्ध तरीके से किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य देशों से लौटने वाले नागरिकों पर भी प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं और उन्हें कड़ी निगरानी में रखा जा रहा है। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

असंभव लेकिन सत्य! बिना औरत देखे 82 साल तक रहा जिंदा, पढ़ें इस शख्स की कहानी
Modi in Ethiopia: मोदी का भव्य स्वागत, खुद कार ड्राइव कर होटल ले गए PM अली-6 PHOTOS