अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता के भूकंप ने मचाई भारी तबाही, 1 हजार लोगों की मौत, पाकिस्तान तक लगे झटके

Published : Jun 22, 2022, 11:46 AM ISTUpdated : Jun 22, 2022, 05:08 PM IST
अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता के भूकंप ने मचाई भारी तबाही, 1 हजार लोगों की मौत, पाकिस्तान तक लगे झटके

सार

पूर्वी अफगानिस्तान में भूकंप (earthquake in afghanistan) से भारी तबाही मची है। बुधवार अलसुबह आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 आंकी गई। इससे धरती फट गई और मकान ढह गए। इस प्राकृतिक हादसे में 1000 लोगों के मारे जाने की खबर है।

काबुल. अफगानिस्तान में बुधवार तड़के आए 6.1 तीव्रता के भूकंप (earthquake in afghanistan) ने भारी तबाही मचाई है। अफगानिस्तान डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप से देश के पूर्वी इलाके में 1000 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1500 लोग घायल हैं। भूकंप के झटके पाकिस्तान तक महसूस किए गए। तालिबान प्रशासन के डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के चीफ मोहम्मद नसीम हक्कानी ने कहा कि अधिकांश मौतों की पुष्टि पक्तिका प्रांत (Paktika) में हुई। नंगरहार और खोस्त के पूर्वी प्रांतों (eastern provinces of Nangarhar and Khost) में भी मौतों की सूचना मिली है। अधिकारी मौके पर हैं। 

अफगानिस्तान में यह भूकंप ऐसे समय में आया है, जब अगस्त में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से अफगानिस्तान एक गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। दो दशकों के युद्ध के बाद अमेरिकी नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय सेना वापस चली गई थी। हालांकि तालिबानी सत्ता के खिलाफ अमेरिका सहित कई सरकारों ने अफगानिस्तान के बैंकिंग सेक्टर पर कई तरह के बैन लगा रखे हैं। अरबों डॉलर के डेवलपमेंट एड (development aid) में कटौती कर दी है।

 

pic.twitter.com/opHE7ZTXnZ

 

500 किमी से अधिक दूरी तक भारत तक झटके महसूस हुए
संयुक्त राज्य भूगर्भ सर्वेक्षण (United States Geological Survey-USGS) के अनुसार भूकंप का केंद्र दक्षिणपूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त शहर से लगभग 44 किमी (27 मील) दूर 51 किमी की गहराई में था। तालिबान प्रशासन के नेचुरल डिजास्टर मिनिस्ट्री के चीफ मोहम्मद नसीम हक्कानी ने कहा कि भूकंप से कितना जान-माल का नुकसान हुआ है, इसका पता जानकारी आने के बाद होगा।

यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने एक ट्वीट में कहा कि भूकंप के झटके 500 किमी की दूरी तक यानी पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत में करीब 11.9 करोड़ लोगों ने महसूस किए। पाकिस्तान में नुकसान या मौत की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के अलावा पेशावर, लाहौर, कोहाट, मोहमंद, स्वात, बुनेर और पंजाब और केपी के अन्य हिस्सों में झटके महसूस किए गए।

pic.twitter.com/JFCumIEzR9

 

अफगानिस्तान सरकार ने मांगी मदद
अफगानिस्तान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय इमरजेंसी एजेंसियों से मदद मांगी है। अफगान सरकार के प्रवक्ता बिलाल करीमी ने कहा है कि पक्तिका प्रांत के चार जिलों में भूकंप आया है। इसके चलते सैकड़ों लोगों की मौत हुई है। सैकड़ों घर तबाह हो गए हैं। इमरजेंसी एजेंसियों से अपील है कि हमारी मदद करें। भूकंप प्रभावित इलाके में राहत अभियान के लिए हमें मदद की जरूरत है। 

यह भी पढ़ें
अपनी बेटी की Love Story से टूटा पिता, कुरान सिर पर उठाकर खाई कसम, कुछ भी हो जाए, उसे वापस लाने लड़ता रहेगा
मालदीव्स में 'योग दिवस' पर इस्लामिक कट्टपंथियों का उपद्रव, 'अल्लाहू अकबर' बोलते हुए स्टेडियम में घुसे

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?