Mark Zuckerbergs के टी-शर्ट पर क्या लिखा है? जानकर हैरान रह जाएंगे आप

 एक मेटा इवेंट के दौरान, ज़करबर्ग ने 'या तो सीज़र बनो या फिर कुछ नहीं' लिखी हुई टी-शर्ट पहनी थी। दुनिया के मशहूर फैशन डिज़ाइनर मार्क ज़करबर्ग के टी-शर्ट डिज़ाइन कर रहे हैं।

rohan salodkar | Published : Oct 7, 2024 12:28 PM IST

कुछ समय पहले तक, विभिन्न फिल्मों के प्रसिद्ध डायलॉग वाली टी-शर्ट का चलन केरल में बहुत लोकप्रिय था। ठीक उसी तरह, फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग भी आजकल कई मौकों पर ऐसे ही शानदार डायलॉग वाली टी-शर्ट पहने नज़र आ रहे हैं। लेकिन ख़ास बात यह है कि ये सभी डायलॉग ख़ुद ज़करबर्ग ने ही अलग-अलग मौकों पर कहे हैं। ज़करबर्ग हमेशा से ही अपने साधारण पहनावे के लिए जाने जाते रहे हैं। लेकिन अब अपने इस बदले हुए अंदाज़ से वह सुर्खियां बटोर रहे हैं।

हाल ही में एक कार्यक्रम में, ज़करबर्ग ने काले रंग की एक टी-शर्ट पहनी थी, जिस पर सफेद रंग में एक ग्रीक मुहावरा 'पाथे मथोस' लिखा हुआ था। इस मुहावरे का अर्थ है 'कठिनाइयों से सीखना', और ज़करबर्ग ने खुद भी कई बार इस विचार को व्यक्त किया है।   एक मेटा इवेंट के दौरान, ज़करबर्ग ने 'या तो सीज़र बनो या फिर कुछ नहीं' लिखी हुई टी-शर्ट पहनी थी। दुनिया के मशहूर फैशन डिज़ाइनर मार्क ज़करबर्ग के टी-शर्ट डिज़ाइन कर रहे हैं।

Latest Videos

मार्क ज़करबर्ग लॉस एंजिल्स के एक जाने-माने फैशन डिज़ाइनर माइक अमीरी के साथ मिलकर अपनी ये टी-शर्ट डिज़ाइन करवा रहे हैं। माइक अमीरी अपनी फ़ैशन ब्रांड 'अमीरी' को दुनिया भर के 160 से ज़्यादा हाई-एंड रिटेलर्स के ज़रिए बेचते हैं, जिनमें न्यू यॉर्क का 'बर्गडॉर्फ गुडमैन', बेवर्ली हिल्स का 'नेमन मार्कस', पेरिस का 'गैलरीज लाफायेट', लंदन का 'सेल्फ्रिजेस एंड हैरोड्स' और 'हार्वी निकोल्स' शामिल हैं। अमीरी के स्टोर न्यू यॉर्क, लास वेगास, मियामी, शिकागो, ह्यूस्टन, अटलांटा, शंघाई, टोक्यो, नानजिंग और दुबई जैसे शहरों में मौजूद हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath