कौन थे वे हमलावर जिसने इस पाकिस्तानी मौलवी को उतारा मौत के घाट, video viral

पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने मौलवी मसूद रहमान उस्मानी की हत्या का वीडियो वायरल हो रहा है। कौन थे ये हत्यारे इस बात का पता फिलहाल नहीं चल पाया है। हत्या का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Yatish Srivastava | Published : Jan 7, 2024 7:06 AM IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के मौलवी मसूद रहमान उस्मानी की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी है। हमलावरों ने मसूद उस्मानी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए उन्हें मौत के घाट उतार दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग निकले। पुलिस को अब एक सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसके जरिए हत्याराों की पहचान कर तलाश करने की कोशिश की जा रही है।

अचानक हुए हमले में मौलवी मसूद रहमान उस्मानी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका ड्राइवर गोली लगने से घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल अभी तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। 

Latest Videos

सीसीटीवी फुटेज से कर रही छानबीन 
मौलवी मसूद रहमान उस्मानी की हत्या के पीछे का मकसद फिलहाल आतंकवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। इस हत्या का फिलहाल एक सीसीटीवी फुटेज मिला है जो कि सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहे हमलावरों की पहचान कर पुलिस आगे की दिशा में कार्रवाई करने का प्रय़ास किया दजा रहा है। 

इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
पुलिस ने घटना के बाद से पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। इस्लामाबाद में तमाम देशों की एंबेसी से अपने देश के नागरिकों को प्रभावित क्षेत्र में न जाने की हिदायत दी गई है। 

मौलाना मसूद रहमान उस्मानी सुन्नी उलेमा परिषद में उप सचिव था। पाकिस्तान की सिपाह-ए-सहाबा संस्था को गैरकानूनी घोषित करने के बाद से यह परिषद अस्तित्व में आई थी। 

देखें वीडियो

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

4000 कमाने वाला बिहारी युवा कैसे बना 100 करोड़ का मालिक । Ashutosh Pratihast
'विधायक जी! मेरे लिए दुल्हन ढूंढ़ दो, आपको वोट दिया था' #Shorts #Mahoba #ViralVideo
दिवाली से पहले 24 Oct. को गुरु पुष्य योग, जानें खरीददारी के सबसे शुभ मुहूर्त
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार, 13 मंत्रियों ने ली शपथ, दलित-जाट और OBC सब खुश
जानें कहां विसर्जित होंगी Ratan Tata की अस्थियां, क्या थी उनकी अंतिम इच्छा?