चीन के अस्पताल में भीषण आग: कम से कम 21 लोगों ने गंवाई जान, 71 से अधिक लोगों को रेस्क्यू टीम ने बचाया

आग लगने के बाद बहुमंजिले अस्पताल से कई लोगों के कूदने की भी सूचना है। आग की वजहों का पता नहीं चल सका है। यह आग चेन्फेंग गवर्नमेंट केयर सेंटर में लगी थी।

 

Dheerendra Gopal | Published : Apr 18, 2023 3:25 PM IST / Updated: Apr 18 2023, 09:05 PM IST

Fire in Hospital: चीन के एक बड़े अस्पताल में मंगलवार को भयंकर आग लग गई। इस भीषण आगलगी में कम से कम 21 लोगों की जान चली गई है। फॉयर रेस्क्यू टीम ने 71 से अधिक लोगों को आग से बचाया है। आग में झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने के बाद बहुमंजिले अस्पताल से कई लोगों के कूदने की भी सूचना है। आग की वजहों का पता नहीं चल सका है। यह आग चेन्फेंग गवर्नमेंट केयर सेंटर में लगी थी।

अस्पताल में आग की वजहें जानने में लगे जिम्मेदार

चेन्फेंग गवर्नमेंट केयर सेंटर में आग लगने की घटना के बाद रेस्क्यू टीमें अलर्ट हो गईं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। शव बुरी तरह जल चुके थे। उनको निकालने के अलावा घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 71 से अधिक लोगों को गंभीर स्थिति में बाहर निकाला गया है। अस्पताल में लगी आग के कारणों की जांच स्थानीय प्रशासन कर रहा है।

आग लगने की अलग घटना में 11 लोगों की मौत हो गई

स्थानीय सरकार ने मंगलवार को बताया कि एक अलग घटना में चीन के पूर्वी झेजियांग प्रांत के जिंहुआ शहर के वुई काउंटी में एक कारखाने में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई। आग सोमवार को 14:04 बजे लगी। घटना के बारे में आपातकालीन कॉल मिलने के बाद दमकल, पुलिस अधिकारी और आपातकालीन चिकित्सा कर्मी मौके पर पहुंचे। चाइना डेली ने बताया कि आग पर काबू पाने और 11 शव मिलने के बाद मंगलवार सुबह 4 बजे तक खोज और बचाव अभियान के दो दौर चलाए गए।

आग वहां लगी जहां लकड़ी के दरवाजे बनाए जाते हैं। यहां लकड़ी के दरवाजे, पेंट और पैकेज जैसी चीजें कारखाने में रखी जाती हैं। आग इन चीजों की वजह से अधिक तेजी से पकड़ी और बड़ा हादसा हो गया। इस घटना के लिए कथित रूप से जिम्मेदार लोगों को हिरासत में लिया गया है और गहन जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस MLA पर नक्सली हमला: काफिले में चल रहीं जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप की गाड़ी को बनाया निशाना

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Weather Update: झुलस रहा UP... अभी नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने दी जानकारी| IMD
Weather Alert: इन राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, मौसम को लेकर हो जाइए सावधान|IMD
AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्ली में सुधरी पानी की व्यवस्था
Atishi Marlena LIVE: दिल्ली में जलसंकट की स्थिति पर महत्वपूर्ण Press Conference
Delhi High Court ने Arvind Kejriwal की पत्नी Sunita Kejriwal को भेजा नोटिस, वीडियो हटाने का आदेश