कम हुआ भारत का एक और दुश्मन, मारा गया आतंकी मौलाना रहीम उल्लाह तारिक, मसूद अजहर का था दोस्त

जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी मौलाना रहीम उल्लाह तारिक पाकिस्तान के कराची में मारा गया है। वह एक धार्मिक सभा में शामिल होने जा रहा था इसी दौरान उसपर हमला हुआ।

कराची। भारत का एक और दुश्मन कम हुआ है। पाकिस्तान के कराची में कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी मौलाना रहीम उल्लाह तारिक मारा गया है। वह मसूद अजहर का दोस्त था।

रिपोर्ट्स के अनुसार रहीम उल्लाह एक धार्मिक सभा में शामिल होने जा रहा था इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उसे गोलियों से भून दिया। स्थानीय पुलिस अधिकारियों के हवाले से स्थानीय मीडिया ने बताया है यह घटना टारगेट किलिंग का मामला लग रहा है। रहीम उल्लाह को कराची के ओरंगी टाउन इलाके में मारा गया।

Latest Videos

खैबर पख्तूनख्वा में हुई थी अकरम खान गाजी की हत्या

तारिक की हत्या की रिपोर्ट लश्कर-ए-तैयबा के सीनियर कमांडर अकरम खान गाजी की हत्या के एक हफ्ते से भी कम समय बाद आई है। गाजी को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले में बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी थी। बीते कुछ समय में पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने कई आतंकवादियों की रहस्यमय तरीके से हत्याएं की हैं। गाजी ने लश्कर-ए-तैयबा में बड़ी जिम्मेदारी निभाई थी। वह आतंकी संगठन के भर्ती विभाग का प्रमुख था। वह कश्मीर घाटी में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को कट्टरपंथी बनाने के लिए जिम्मेदार था।

इन टॉप वांटेड आतंकियों की भी हुई रहस्यमय तरीके से हत्या

हत्याओं की किसी संगठन ने नहीं ली है जिम्मेदारी
ये हत्याएं किसने और किस वजह से की इसके बारे में जानकारी नहीं है। किसी भी संगठन ने इन घटनाओं की जिम्मेदारी नहीं ली है। पाकिस्तान ने खुले तौर पर दावा किया है कि भारतीय खुफिया एजेंसियां उसकी सीमाओं के भीतर अपहरण और हत्याएं करा रहीं हैं।

पिछले महीने पकुमताज जहरा बलोच ने भारतीय खुफिया एजेंसी, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) पर पाकिस्तान में हत्याएं कराने का आरोप लगाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि दिसंबर 2022 में पाकिस्तान ने एक डोजियर जारी किया था, जिसमें जून 2021 के लाहौर हमले में भारत की संलिप्तता के ठोस सबूत थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो