INDIA-CANADA: कनाडा पीएम ट्रूडो ने फिर बोला भारत पर हमला, कहा- बड़े देश ही ऐसा करेंगे तो...

Published : Nov 12, 2023, 04:39 PM IST
india canada diplomatic war khalistani terrorist Hardeep Singh Nijjar killing allegations know all in 10 points

सार

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या का आरोप भारत पर लगाने के बाद भारत-कनाडा के बीच राजनयिक विवाद काफी बढ़ गया। 

INDIA-CANADA. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने फिर से भारत के खिलाफ बयान दिया है। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या का आरोप भारत पर लगाने के बाद भारत-कनाडा के बीच राजनयिक विवाद काफी बढ़ गया। कुछ दिनों की खामोशी के बाद जस्टिन ट्रूडो ने फिर से भारत पर निशाना साधा है। ट्रूडो ने कहा कि कनाडा की धरती पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या में भारत सरकार के एजेंट शामिल हो सकते हैं। ट्रूडो ने यह भी कहा कि भारत ने वियना कंवेंशन का उल्लंघन किया है, जिससे हमें निराशा हो रही है।

जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर किया फिर से हमला

जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि भारत ने न सिर्फ वियना कंवेंशन का उल्लंघन किया है और 40 से अधिक कनाडाई डिप्लोमेट्स की राजनयिक छूट को मनमाने तरीके से रद्द कर दिया। जबकि हमारे इस बात की गंभीर वजहें हैं कि भारत सरकार के एजेंट कनाडाई नागरिक की हत्या में शामिल हो सकते हैं। यह दुनिया भर के देशों के लिए गंभीर मसला हो सकता है। कोई भी देश इस तरह के निर्णय लेता है तो यह इंटरनेशनल संबंधों को अधिक खतरनाक और गंभीर बनाने वाला होगा।

कनाडा के प्रधानमंत्री ने स्मार्ट एनर्जी ग्रिड के उद्घाटन अवसर पर कहा कि शुरू से ही हम यह कह रहे हैं कि कनाडा की जमीन पर कनाडाई नागरिक की हत्या में भारत सरकार के एजेंट शामिल हो सकते हैं। हमने जांच में सहयोग के लिए भारत से आग्रह भी किया। ट्रूडो ने कहा कि हम अमेरिका जैसे अपने दोस्तों और सहयोगियों से यह बात कह चुके हैं क्योंकि यह बेहद गंभीर मसला हो सकता है। इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने भी इस हत्याकांड की जांच में भारत को सहयोग करने के लिए कहा था। इसके जवाब में भारत ने कहा कि कनाडा में आतंकियों को सुरक्षित पनाह मिल रही है।

यह भी पढ़ें

गाजा में अस्पतालों के पास भीषण लड़ाई जारी, इजरायल ने कहा- बच्चों को निकालने के लिए हैं तैयार

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?