INDIA-CANADA: कनाडा पीएम ट्रूडो ने फिर बोला भारत पर हमला, कहा- बड़े देश ही ऐसा करेंगे तो...

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या का आरोप भारत पर लगाने के बाद भारत-कनाडा के बीच राजनयिक विवाद काफी बढ़ गया।

 

INDIA-CANADA. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने फिर से भारत के खिलाफ बयान दिया है। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या का आरोप भारत पर लगाने के बाद भारत-कनाडा के बीच राजनयिक विवाद काफी बढ़ गया। कुछ दिनों की खामोशी के बाद जस्टिन ट्रूडो ने फिर से भारत पर निशाना साधा है। ट्रूडो ने कहा कि कनाडा की धरती पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या में भारत सरकार के एजेंट शामिल हो सकते हैं। ट्रूडो ने यह भी कहा कि भारत ने वियना कंवेंशन का उल्लंघन किया है, जिससे हमें निराशा हो रही है।

जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर किया फिर से हमला

Latest Videos

जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि भारत ने न सिर्फ वियना कंवेंशन का उल्लंघन किया है और 40 से अधिक कनाडाई डिप्लोमेट्स की राजनयिक छूट को मनमाने तरीके से रद्द कर दिया। जबकि हमारे इस बात की गंभीर वजहें हैं कि भारत सरकार के एजेंट कनाडाई नागरिक की हत्या में शामिल हो सकते हैं। यह दुनिया भर के देशों के लिए गंभीर मसला हो सकता है। कोई भी देश इस तरह के निर्णय लेता है तो यह इंटरनेशनल संबंधों को अधिक खतरनाक और गंभीर बनाने वाला होगा।

कनाडा के प्रधानमंत्री ने स्मार्ट एनर्जी ग्रिड के उद्घाटन अवसर पर कहा कि शुरू से ही हम यह कह रहे हैं कि कनाडा की जमीन पर कनाडाई नागरिक की हत्या में भारत सरकार के एजेंट शामिल हो सकते हैं। हमने जांच में सहयोग के लिए भारत से आग्रह भी किया। ट्रूडो ने कहा कि हम अमेरिका जैसे अपने दोस्तों और सहयोगियों से यह बात कह चुके हैं क्योंकि यह बेहद गंभीर मसला हो सकता है। इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने भी इस हत्याकांड की जांच में भारत को सहयोग करने के लिए कहा था। इसके जवाब में भारत ने कहा कि कनाडा में आतंकियों को सुरक्षित पनाह मिल रही है।

यह भी पढ़ें

गाजा में अस्पतालों के पास भीषण लड़ाई जारी, इजरायल ने कहा- बच्चों को निकालने के लिए हैं तैयार

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद