सार
गाजा के सबसे बड़े हॉस्पिटल अल-शिफा के पास इजरायली सेना और हमास के बीच भीषण लड़ाई चल रही है। इजरायली सेना ने कहा है कि वह हॉस्पिटल से बच्चों को सुरक्षित निकालने में मदद करने को तैयार है।
तेल अवीव। गाजा में अस्पतालों के पास भीषण लड़ाई चल रही है। गाजा के सबसे बड़े हॉस्पिटल अल-शिफा के इलाके में भी हमास के आतंकियों और इजरायली सैनिकों के बीच लड़ाई हो रही है। आशंका है कि इजरायली सेना अस्पताल पर सीधे हमला कर सकती है। इसके चलते वहां शरण लेने वाले हजारों मरीज और विस्थापित लोग दक्षिण की ओर भाग रहे हैं। इस बीच इजरायल ने कहा है कि वह अस्पतालों से बच्चों को निकालने के लिए तैयार है।
फिलिस्तीनी अधिकारियों के अनुसार लड़ाई के चलते अस्पतालों में ईंधन की कमी है। इसके चलते दो नवजात बच्चों की मौत हुई है। दर्जनों अन्य बच्चों की जान खतरे में है। इजरायल की सेना ने घोषणा की कि वह अल-शिफा अस्पताल से शिशुओं को निकालने के लिए तैयार है। सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि सैनिक रविवार को निकासी प्रक्रिया में सहायता करेंगे।
बेंजामिन नेतन्याहू बोले 239 बंधकों को रिहा किए जाने पर होगा युद्धविराम
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इजरायल से युद्धविराम की अपील की जा रही है। इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की कि गाजा के सत्तारूढ़ हमास आतंकवादियों को वश में करने के लिए इजरायल का अभियान "पूरी ताकत" के साथ जारी रहेगा। युद्धविराम तभी होगा जब गाजा में बंधक बनाकर रखे गए सभी 239 बंधकों को रिहा कर दिया जाएगा।
इस्लामी-अरब शिखर सम्मेलन में इजरायल की सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल रोकने का आह्वान
शनिवार को रियाद में आयोजित इस्लामी-अरब शिखर सम्मेलन में गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल रोकने का आह्वान किया गया। सऊदी अरब और अन्य मुस्लिम देशों ने आत्मरक्षा के रूप में फिलिस्तीनियों के खिलाफ इजरायल के हमले के औचित्य को खारिज कर दिया। इन देशों ने अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय से फिलिस्तीनी क्षेत्रों में "इजरायल द्वारा किए जा रहे युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों" की जांच करने का भी आग्रह किया। शिखर सम्मेलन में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी, तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन, कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी, सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद और फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास सहित दर्जनों नेताओं ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें- संयुक्त राष्ट्र: फिलिस्तीन में इजरायली बस्तियों के खिलाफ प्रस्ताव के पक्ष में भारत ने किया मतदान
इजरायल-हमास जंग में मारे गए 11 हजार फिलिस्तीनी
बता दें कि फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था। इसके चलते इजरायल में 1400 लोगों की मौत हुई। हमास ने करीब 250 लोगों बंधक बना लिया था। हमास के हमले के बादे इजरायल ने जंग का ऐलान किया था। इजरायल द्वारा गाजा में भीषण बमबारी की गई। इजरायली सेना गाजा में जमीनी कार्रवाई कर रही है और हमास के सुरंग नेटवर्क को तबाह कर रही है। इस लड़ाई में 11 हजार फिलिस्तीनियों के मारे जाने की जानकारी मिली है। इनमें से 190 से अधिक की मौत वेस्ट बैंक में हुई है।
यह भी पढ़ें- इजराइल के प्लान से बढ़ी मुस्लिम देशों की बेचैनी, क्या है Gaza के लिए अगली तैयारी?