गिरफ्तारी के बाद सामने आया इमरान का प्री-रिकॉर्डेड वीडियो, पूर्व पीएम को हो गया था अनहोनी का एहसास

Published : May 09, 2023, 05:19 PM ISTUpdated : May 09, 2023, 05:24 PM IST
imran khan

सार

इमरान खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें फर्जी के केस में फंसाया जा रहा है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreeke Insaf) के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें पुलिस ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया। इस बात की जानकारी पाकिस्तानी अखबार डॉन ने दी है। रिपोर्ट के अनुसार खान को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

इस बीच इमरान खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने वीडिया में कहा, “मेरे साथी पाकिस्तानियों, जब मेरी ये बातें आप तक पहुंचेगी तब तक मैं एक झूठे केस में गिरफ्तार कर लिया जाऊंगा। इसके बाद आप सभी को एहसास होगा कि मौलिक अधिकार, कानून और लोकतंत्र दफना दिए गए हैं।"

इमरान खान बोले- 50 साल से जानती है जनता

उन्होंने कहा कि हो सकता है कि मुझे आपसे दोबारा बात करने का मौका न मिले। इसलिए मैं दो-तीन चीजों के बारे में बात करना चाहता हूं।पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, “पाकिस्तान की जनता मुझे 50 साल से जानती है। मैं 50 साल से जनता की नजरों में हूं, मैं कभी पाकिस्तान के संविधान (Pakistan Constitution ) के खिलाफ नहीं गया और न मैंने कभी कानून नहीं तोड़ा। जब से मैं राजनीति में आया हूं, तब से मैंने कोशिश की है कि सभी मेरा संघर्ष शांतिपूर्ण और संविधान के दायरे में हो।

 

 

इमरान ने कहा- नहीं तोड़ा कोई कानून

उन्होंने कहा, "आज जो हो रहा है, वह इसलिए नहीं हो रहा है कि मैंने कोई कानून तोड़ा है, बल्कि यह इसलिए किया जा रहा है कि मैं हकीकी आजादी तहरीक (haqeeqi azaadi tehreek) से पीछे हट जाऊं। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि मैं इस भ्रष्ट गिरोह को स्वीकार कर लूं जो हम पर थोपा गया है। वे चाहते हैं कि मैं उन्हें स्वीकार कर लूं।"

आजादी के लिए करना पड़ा है संघर्ष

इस दौरान खान ने लोगों से अपील करते हुए कहा, “मैं आज सभी से गुजारिश करता हूं कि आप सभी बाहर आएं । आजादी थाली में परोसी नहीं जाती - आपको इसके लिए कड़ी मेहनत और संघर्ष करना पड़ता है।"

यह भी पढ़ें- Imran Khan Arrest: भ्रष्टाचार के आरोप में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?