गिरफ्तारी के बाद सामने आया इमरान का प्री-रिकॉर्डेड वीडियो, पूर्व पीएम को हो गया था अनहोनी का एहसास

इमरान खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें फर्जी के केस में फंसाया जा रहा है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreeke Insaf) के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें पुलिस ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया। इस बात की जानकारी पाकिस्तानी अखबार डॉन ने दी है। रिपोर्ट के अनुसार खान को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

इस बीच इमरान खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने वीडिया में कहा, “मेरे साथी पाकिस्तानियों, जब मेरी ये बातें आप तक पहुंचेगी तब तक मैं एक झूठे केस में गिरफ्तार कर लिया जाऊंगा। इसके बाद आप सभी को एहसास होगा कि मौलिक अधिकार, कानून और लोकतंत्र दफना दिए गए हैं।"

Latest Videos

इमरान खान बोले- 50 साल से जानती है जनता

उन्होंने कहा कि हो सकता है कि मुझे आपसे दोबारा बात करने का मौका न मिले। इसलिए मैं दो-तीन चीजों के बारे में बात करना चाहता हूं।पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, “पाकिस्तान की जनता मुझे 50 साल से जानती है। मैं 50 साल से जनता की नजरों में हूं, मैं कभी पाकिस्तान के संविधान (Pakistan Constitution ) के खिलाफ नहीं गया और न मैंने कभी कानून नहीं तोड़ा। जब से मैं राजनीति में आया हूं, तब से मैंने कोशिश की है कि सभी मेरा संघर्ष शांतिपूर्ण और संविधान के दायरे में हो।

 

 

इमरान ने कहा- नहीं तोड़ा कोई कानून

उन्होंने कहा, "आज जो हो रहा है, वह इसलिए नहीं हो रहा है कि मैंने कोई कानून तोड़ा है, बल्कि यह इसलिए किया जा रहा है कि मैं हकीकी आजादी तहरीक (haqeeqi azaadi tehreek) से पीछे हट जाऊं। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि मैं इस भ्रष्ट गिरोह को स्वीकार कर लूं जो हम पर थोपा गया है। वे चाहते हैं कि मैं उन्हें स्वीकार कर लूं।"

आजादी के लिए करना पड़ा है संघर्ष

इस दौरान खान ने लोगों से अपील करते हुए कहा, “मैं आज सभी से गुजारिश करता हूं कि आप सभी बाहर आएं । आजादी थाली में परोसी नहीं जाती - आपको इसके लिए कड़ी मेहनत और संघर्ष करना पड़ता है।"

यह भी पढ़ें- Imran Khan Arrest: भ्रष्टाचार के आरोप में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'