
लाहौर। लंदन की रहने रहने वाली मायरा जुल्फिकार की रिपोर्ट को अगर पाकिस्तान पुलिस ने गंभीरता से लिया होता तो वह शायद जिंदा रहती। मायरा जुल्फिकार की हत्या सोमवार को लाहौर में हो गई थी। वह एक शादी अटेंड करने लंदन से लाहौर गई थीं।
लंदन में कानून की पढ़ाई कर रही थी मायरा
मायरा लंदन में रहती थीं। वह मिडलसेक्स यूनिवर्सिटी से लाॅ की पढ़ाई कर रही थीं। बेल्जियम की नागरिकता वाली मायरा जुल्फिकार करीब दो महीने पहले अपने माता-पिता के साथ पाकिस्तान एक शादी अटेंड करने गई थीं।
लाहौर में किराये के फ्लैट में रह रही थी
शादी खत्म होने के बाद मायरा के माता-पिता वापस लौट गए तो मायरा ने लाहौर में एक फ्लैट लेकर कुछ दिन और रहने का फैसला किया।
दो लोग शादी करने के लिए पड़ गए थे पीछे
पुलिस को की गई शिकायत के अनुसार करीब तेरह दिन पहले मायरा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। मायरा ने बताया कि बंदूक की नोक पर एक व्यक्ति उसके साथ जोर जबर्दस्ती करना चाह रहा। दो लोग उससे शादी करना चाहते हैं और दोनों उसको लगातार धमकी दे रहे हैं।
गनप्वाइंट पर मारपीट और शारीरिक उत्पीड़न का केस
मायरा की शिकायत पर पुलिस ने 20 अप्रैल को एक शिकायत दर्ज की थी जिसके अनुसार मायरा जुल्फिकार नामक युवती के साथ एक व्यक्ति बंदूक की नोक पर दुष्कर्म करने की कोशिश किया। मायरा उस व्यक्ति के चंगुल से किसी तरह भाग निकली लेकिन उसने सरेआम धमकी दी थी कि वह बच कर नहीं भाग सकती और वह उसको मार डालेगा। स्थानीय लोगों के अनुसार मायरा जहां किराए पर रहती थी, कुछ दिन पूर्व ही पुलिस आकर आसपास पूछताछ की थी और सीसीटीवी कैमरा भी खंगाली थी।
एक व्यक्ति को चाकू लेकर धमकी देते हुए लोगों ने देखा
स्थानीय लोगों के अनुसार मायरा जहां किराए पर रहती थी वहां एक व्यक्ति अंदर घुसा था। अंदर से बहुत जोर जोर से आवाजें आ रही थी। एक व्यक्ति चाकू लहराते हुए धमकी देते हुए जाते भी देखा गया।
शिकायत पर पुलिस ने नहीं दिखाई गंभीरता
मायरा की शिकायत पर पुलिस ने कभी गंभीरता नहीं दिखाई। जबकि स्थानीय लोगों ने भी मायरा के साथ जोर जबर्दस्ती और छेड़छाड़ को सरेआम देखा था।
सोमवार की सुबह भी हत्या के पहले झगड़ा हुआ
स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह मायरा की हत्या के पहले भी फ्लैट से काफी जोर जोर से आवाजें आती रही। सुबह जब काम करने वाली पहुंची तो मायरा का खून से लथपथ शरीर देखकर पुलिस को फोन किया। पुलिस के अनुसार मायरा को दो गोलियां मारी गई है। शायद गोली मारने के पहले गला भी दबाया गया है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।