Medi Assist IPO: कब खुलेगा Medi Assist का IPO, प्राइस बैंड से लेकर जानें बाकी डिटेल्स

Published : Jan 10, 2024, 11:12 PM IST
Medi Assist ipo details

सार

बीमा कंपनियों को थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेशन सर्विसेज देने वाली मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज (Medi Assist Healthcare Services) का IPO 15 जनवरी को खुलने जा रहा है। कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड भी तय कर दिया है। 

Medi Assist IPO: आईपीओ के लिहाज से 2024 बेहद खास रहने वाला है। इस साल 2021 में आए सबसे ज्यादा आईपीओ का रिकॉर्ड भी टूटने वाला है। बता दें कि बीमा कंपनियों को थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेशन सर्विसेज देने वाली मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज (Medi Assist Healthcare Services) का IPO अगले हफ्ते ओपन होने जा रहा है।

जानें कब खुलेगा Medi Assist का IPO?

मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज (Medi Assist Healthcare Services) का आईपीओ इस साल का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ है। 15 जनवरी को खुलने जा रहा ये आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 17 जनवरी तक खुला रहेगा।

कितना है Medi Assist IPO का प्राइस बैंड?

मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज के आईपीओ का प्राइस बैंड 397 से 418 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है। बता दें कि कंपनी इस आईपीओ के जरिए मार्केट से 1171.58 करोड़ रुपये जुटाएगी। एंकर निवेशक इस आईपीओ में 12 जनवरी को बोली लगा सकेंगे। इस आईपीओ के सभी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत जारी किए जा रहे हैं।

जानें IPO में किसके लिए कितना हिस्सा रिजर्व

मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज के आईपीओ (Medi Assist Healthcare Services IPO) में 50 प्रतिशत हिस्सा संस्थागत निवेशकों (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए रिजर्व रखा गया है।

IPO में कम से कम 35 शेयर्स का एक लॉट

इस आईपीओ में निवेश करने के लिए रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 35 शेयर्स के एक लॉट के लिए और अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगानी होगी। 1 लॉट के लिए 14,630 रुपए और 13 लॉट के लिए 190,190 रुपए की बोली लगानी होगी।

कब होगी Medi Assist IPO की लिस्टिंग?

Medi Assist IPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 18 जनवरी को होगा। वहीं, जिन्हें शेयर नहीं मिलते उनके डीमैट खातों में 19 जनवरी तक रिफंड आ जाएगा। शेयरों की लिस्टिंग 22 जनवरी को BSE और NSE पर होगी।

ये भी देखें : 
9 दिन में 22 प्रतिशत तक उछले Yes Bank के शेयर, निवेशक हुए मालामाल

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

US Tourist Visa Warning: भारतीय यात्रियों के लिए बड़ा झटका, बर्थ-टूरिज्म पर सख्ती क्यों बढ़ी?
"अब और बात नहीं चाहते": रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप की नाराज़गी क्यों और किससे बढ़ी?