Hindi

9 दिन में 22% उछले Yes Bank के शेयर, किया निवेशकों को मालामाल

Hindi

Yes Bank के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से अच्छी तेजी

लंबे समय से अंडरपरफॉर्म कर रहे यस बैंक (Yes Bank Stock Price) के शेयर में पिछले कुछ दिनों से अच्छी-खासी तेजी देखी जा रही है।

Image credits: Fortune india
Hindi

यस बैंक के शेयर ने बनाया नया 52 वीक हाइएस्ट लेवल

महज 9 दिनों में ही शेयर में 22 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। इसके साथ ही यस बैंक के स्टॉक ने नया 52 वीक हाई भी बनाया है।

Image credits: Getty
Hindi

बुधवार को 5.37% तेजी के साथ क्लोज हुआ Yes Bank का शेयर

बुधवार 10 जनवरी को भी शेयर में जबर्दस्त तेजी दिखी और यस बैंक का स्टॉक 5.37% तेजी के साथ 25.50 रुपए पर क्लोज हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

बुधवार 10 जनवरी को नए 52 वीक हाई लेवल पर पहुंचा स्टॉक

10 जनवरी को Yes Bank के शेयर में 1.30 रुपए की तेजी दर्ज की गई। एक समय शेयर 25.65 रुपए के साथ ही नए 52 वीक हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गया था।

Image credits: Getty
Hindi

52 वीक लो लेवल से अब तक 80% उछल चुका है Yes Bank का शेयर

बता दें कि यस बैंक के 52-वीक लो लेवल से अब तक करीब 80 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 73,342 करोड़ रुपए हो गया है।

Image credits: freepik
Hindi

23 अक्टूबर, 2023 को 52 वीक लो पर था यस बैंक का शेयर

23 अक्टूबर, 2023 को Yes Bank का शेयर 14.10 रुपए के साथ अपने 52 वीक लो पर था। तब से अब तक इस स्टॉक में 11 रुपए से ज्यादा की तेजी आ चुकी है।

Image credits: freepik
Hindi

31 रुपए तक जा सकता है Yes Bank का शेयर

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि Yes Bank का शेयर 31 रुपए के लेवल तक पहुंच सकता है। वहीं, निचले स्तर पर 22 रुपए के लेवल पर सपोर्ट है।

Image credits: freepik
Hindi

एक महीने में Yes Bank में 26% की तेजी

पिछले एक महीने की बात करें तो Yes Bank के स्टॉक में करीब 26% की तेजी आ चुकी है। पिछले एक साल की बात करें तो शेयर ने करीब 27 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Image credits: freepik

1 लाख से ज्यादा लोगों को JOB देंगे गौतम अडानी,जानें गुजरात के लिए क्या

मुकेश अंबानी ने बताया 'मोदी है तो मुमकिन है' का मतलब, जानें क्या कहा

राम मंदिर उद्घाटन से इन कंपनियों की चांदी, रॉकेट बन सकते हैं स्टॉक्स

लक्षद्वीप में पाई जाती है ऐसी गाय, जो दुनिया में कहीं नहीं मिलती !