लंबे समय से अंडरपरफॉर्म कर रहे यस बैंक (Yes Bank Stock Price) के शेयर में पिछले कुछ दिनों से अच्छी-खासी तेजी देखी जा रही है।
महज 9 दिनों में ही शेयर में 22 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। इसके साथ ही यस बैंक के स्टॉक ने नया 52 वीक हाई भी बनाया है।
बुधवार 10 जनवरी को भी शेयर में जबर्दस्त तेजी दिखी और यस बैंक का स्टॉक 5.37% तेजी के साथ 25.50 रुपए पर क्लोज हुआ।
10 जनवरी को Yes Bank के शेयर में 1.30 रुपए की तेजी दर्ज की गई। एक समय शेयर 25.65 रुपए के साथ ही नए 52 वीक हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गया था।
बता दें कि यस बैंक के 52-वीक लो लेवल से अब तक करीब 80 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 73,342 करोड़ रुपए हो गया है।
23 अक्टूबर, 2023 को Yes Bank का शेयर 14.10 रुपए के साथ अपने 52 वीक लो पर था। तब से अब तक इस स्टॉक में 11 रुपए से ज्यादा की तेजी आ चुकी है।
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि Yes Bank का शेयर 31 रुपए के लेवल तक पहुंच सकता है। वहीं, निचले स्तर पर 22 रुपए के लेवल पर सपोर्ट है।
पिछले एक महीने की बात करें तो Yes Bank के स्टॉक में करीब 26% की तेजी आ चुकी है। पिछले एक साल की बात करें तो शेयर ने करीब 27 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।